हरियाणवी अभिनेत्री ने लखनऊ में आत्मदाह की कोशिश, फिल्म निर्माता उत्तर कुमार पर शोषण + पुलिस लापरवाही

लखनऊ, एनआईए संवाददाता। 
राजधानी शनिवार दोपहर सनसनीखेज घटनाक्रम का गवाह बनी, जब हरियाणवी फिल्मों की अभिनेत्री और सिंगर ने लामार्ट चौराहा टैंगो थ्री के पास खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद आत्मदाह निरोधी दस्ते ने समय रहते उसे दबोच लिया और उसकी जान बच गई।

यह भी पढ़ें : आस्था बनाम शराब कारोबार : क्या कह रहे हैं कानून विशेषज्ञ और समाजसेवी? 

पीड़िता हापुड़ जिले के पिलखुवा इलाके की रहने वाली है। वह बड़ी बहन और चार साल के बेटे के साथ लखनऊ पहुंची थी। पुलिस पूछताछ में अभिनेत्री ने फिल्म निर्माता उत्तर कुमार पर शोषण का आरोप लगाया। उसने कहा कि गाजियाबाद के शालीमार थाने में मुकदमा दर्ज कराने के बावजूद पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। आरोपी लगातार धमकियाँ दे रहा है।

यह भी पढ़ें : इंद‍िरानगर: श‍िव-शनिमंदिर के पास मॉडल शॉप, आस्था और सुरक्षा पर संकट

गौतमपल्ली थाने के इंस्पेक्टर रत्नेश सिंह ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस को सूचना दे दी गई है और वहां से टीम लखनऊ रवाना हो चुकी है। इंस्पेक्टर ने यह भी कहा कि वर्ष 2024 में दर्ज मुकदमे की विवेचना में अभिनेत्री के आरोप निराधार पाए गए थे और अंतिम पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया गया है।

गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई थी और चेतावनी दी थी कि न्याय नहीं मिलने पर वह जान दे देगी। उसी के बाद उसने लखनऊ पहुंचकर आत्मदाह की कोशिश की।

राजधानी में सीएम योगी जहां 400 नई बसों, हेल्पलाइन 149, डिजिटल ट्रैकिंग ऐप और 7 आधुनिक बस स्टेशनों की सौगात दे रहे थे, वहीं चंद किलोमीटर दूर अभिनेत्री की आत्मदाह की कोशिश ने कानून-व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें : शिक्षक दिवस पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, शिक्षकों को दिवाली से पहले तोहफा

 

Scroll to Top