झाँसी के वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ. बी.के. गुप्ता के नाम का बुलंदशहर में दुरुपयोग, चिकित्सक समाज आक्रोशित

लखनऊ, एनआईए संवाददाता। 

झाँसी के वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ. बी.के. गुप्ता (MD, पैथोलॉजी) के नाम का गंभीर दुरुपयोग सामने आया है। यह मामला न्यू लक्ष्मी हॉस्पिटल, गंगानगर, बुलंदशहर से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने डॉ. गुप्ता की सहमति और अनुमति के बिना ही उनके नाम को सीएमओ कार्यालय बुलंदशहर में फैकल्टी के रूप में पंजीकृत करा दिया।

यह घटना न केवल चिकित्सक की प्रतिष्ठा पर सीधा हमला है बल्कि चिकित्सा जगत की साख को भी धूमिल करने वाली है।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने कहा, एआई के जमाने में आईआईटी कानपुर का है महत्‍वपूर्ण योगदान 

धोखाधड़ी की पराकाष्ठा

मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चिकित्सक समाज ने इसे धोखाधड़ी की पराकाष्ठा बताया है। डॉक्टरों का कहना है कि किसी भी वरिष्ठ चिकित्सक का नाम इस तरह जाली तरीके से पंजीकृत करना, चिकित्सकीय सेवाओं की विश्वसनीयता को सवालों के घेरे में डाल देता है।

डॉक्टर्स संगठन ने जताया आक्रोश

नेशनल यूनाइटेड फ्रंट ऑफ डॉक्टर्स (NUFD) ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। संगठन के संस्थापक डॉ. अनिल नौसरान ने कहा, यह सिर्फ डॉ. बी.के. गुप्ता के साथ अन्याय नहीं है बल्कि पूरे डॉक्टर समाज के सम्मान पर चोट है। यदि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में ईमानदार डॉक्टरों के नाम बार-बार इस तरह बदनाम किए जाते रहेंगे।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने अयोध्या हनुमानगढ़ी में लगाई हाजिरी, रामलला के श्रीचरणों में झुकाया शीश

संगठन ने सीएमओ बुलंदशहर और आयुक्त मेरठ को पत्र भेजकर माँग की है कि न्यू लक्ष्मी हॉस्पिटल के विरुद्ध तत्काल कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए, ताकि ऐसा दुस्साहस दोबारा कोई न कर सके।

प्रशासन से सख्ती की अपेक्षा

डॉक्टर्स संगठन ने स्पष्ट कहा है कि यह मामला महज़ किसी एक चिकित्सक का व्यक्तिगत अपमान नहीं बल्कि सम्पूर्ण चिकित्सक समुदाय के सम्मान और विश्वास से जुड़ा हुआ है। यदि प्रशासन त्वरित और सख्त कार्रवाई करता है तो यह एक मिसाल बनेगी, जिससे भविष्य में कोई भी अस्पताल या संस्था किसी डॉक्टर के नाम का दुरुपयोग करने की हिम्मत नहीं कर पाएगी।

आगे की रणनीति

सूत्रों के अनुसार यदि अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं की गई, तो नेशनल यूनाइटेड फ्रंट ऑफ डॉक्टर्स राज्य स्तर पर आंदोलन की तैयारी कर सकता है।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी की बड़ी घोषणा, “भारत डीप टेक 2025” की दिशा में बढ़ेगा यूपी

Scroll to Top