मुरादाबाद: एस.एस चिल्ड्रन एकेडमी में “शार्क टैंक” कार्यक्रम सम्पन्न, छात्रों के स्टार्ट-अप आइडियाज़ ने बटोरी वाहवाही

मुरादाबाद, एनआईए संवाददाता। 

कांठ रोड स्थित एस.एस चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को छात्रों की नवाचार, रचनात्मकता और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित “शार्क टैंक” कार्यक्रम उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपने स्टार्ट-अप विचारों और अभिनव योजनाओं को प्रस्तुत किया, जिनमें राइड अलोंग, एग्री शील्ड, कार्बन एक्सचेंज, भूमि सेतु, एक्स स्टार क्लोथ्स, एक्वापाथ टाइल्स, स्क्रेबररेपर, नेचर्स बाइट, मिली, इको स्वेप, मिनी माइंड जैसे आइडियाज़ शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : अंतरिक्ष यात्रा से लौटे एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में भव्य स्वागत, मां को गले लग भावुक हुए और सीएम योगी से म‍िले

प्रतियोगिता परिणाम

निर्णायकों की भूमिका में शहर के युवा उद्यमी प्रफुल्ल शर्मा और प्रिया शर्मा मौजूद रहे, जिन्होंने सृजनात्मकता, व्यावहारिकता और भविष्य की संभावनाओं के आधार पर मूल्यांकन किया।

प्रथम स्थान: कक्षा 9 के तरुवर शर्मा – प्रोजेक्ट ‘सगीतली’ → ₹3000 व प्रशस्ति पत्र

द्वितीय स्थान: कक्षा 11 की नित्या चावला – प्रोजेक्ट ‘मिली’ → ₹1500 व प्रशस्ति पत्र

तृतीय स्थान (संयुक्त रूप से):

कक्षा 11 की कौस्तुभि चौधरी – ‘भूमि सेतु’

कक्षा 9 के आरुष, धनुदेव और अर्पित – ‘एग्री शील्ड’
→ प्रत्येक को ₹500 व प्रशस्ति पत्र

यह भी पढ़ें : Weather : लखनऊ में झमाझम बारिश, कई इलाकों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित

कार्यक्रम की झलक

युवा जज प्रफुल्ल शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, उद्यमिता भावना और समस्या-समाधान कौशल को विकसित करते हैं।

कार्यक्रम का संचालन मैम दीक्षा ने किया। अंत में विजेता छात्रों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

विद्यालय परिवार से प्रशासक डॉ. अनिल अग्रवाल, निदेशक सुनील अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉ. बबीता अग्रवाल, शैक्षणिक प्रशासक अपूर्व अग्रवाल तथा उपप्रधानाचार्या सुप्रिया अग्रवाल ने विजेताओं को बधाई दी और आश्वासन दिया कि विद्यालय आगे भी छात्रों को अपने विचारों को वास्तविक रूप देने का मंच प्रदान करता रहेगा।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी के विवादित बयान पर संभल कोर्ट में अगली सुनवाई 26 सितंबर को, वाराणसी में भी जारी मामला

Scroll to Top