हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘शोले’ ने इस 15 अगस्त को 50 साल पूरे कर लिए। फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने इस मौके पर खास बातचीत में बताया कि जब उन्होंने जया बच्चन को राधा के किरदार के लिए कास्ट किया था तो कई लोगों ने इस पर सवाल उठाए थे।
सिप्पी ने कहा, “लोग कहते थे कि जया बच्चन जैसी बड़ी एक्ट्रेस के लिए यह रोल बेकार जाएगा। लेकिन मैंने जवाब दिया, इसी वजह से मैंने उन्हें चुना है। यह साइलेंट रोल है और जया चुप्पी में भी गहरी भावनाएं बखूबी जाहिर कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: आर माधवन बोले, छोटी उम्र की हिरोइन के साथ रोमांस करने से लगता है जैसे फिल्म की आड़ में ऐश कर रहा हूं
फिल्म में जया बच्चन ने ठाकुर की बहू राधा का किरदार निभाया था, जो कम संवादों के बावजूद दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ गया।
जया-अमिताभ का खास सीन
रमेश सिप्पी ने उस मशहूर सीन को भी याद किया जिसमें जया बच्चन और अमिताभ बच्चन आमने-सामने नजर आते हैं। उन्होंने कहा, “मैं चाहता था कि यह सीन मैजिक आवर (सूर्यास्त से पहले का समय) में शूट हो। यह समय सिर्फ 3-4 मिनट का होता है। शॉट्स परफेक्ट होने जरूरी थे – चेहरा खंभे के पीछे नहीं होना चाहिए था और मिस्टर बच्चन के काउंटर शॉट्स भी सही एंगल से आने चाहिए थे। काफी वक्त लगा लेकिन आखिरकार सीन उम्मीद के मुताबिक बन गया।
सिप्पी ने कहा कि शोले की सफलता इस बात का सबूत है कि सही कास्टिंग और मेहनत से बनाई गई फिल्म 50 साल बाद भी चर्चा में रहती है।
यह भी पढ़ें: Dalai Lama vs China: दलाई लामा का चीन को सीधा संदेश, मेरे उत्तराधिकारी पर फैसला सिर्फ गदेन फोडरंग ट्रस्ट का अधिकार