डिंपल यादव, शशि थरूर, सुप्रिया सुले सहित 141 विपक्षी सांसदों को किया गया निलंबित
नई दिल्ली : संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्षी दलों ने मंगलवार को हंगामा किया। संसद की सुरक्षा में सेंध पर चर्चा और सरकार की ओर से बयान की मांग को लेकर नारे लगा रहे और तख्तियां दिखा रहे लोकसभा और राज्यसभा के 78 विपक्षी सांसदों को एक ही दिन में निलंबित कर दिया गया.
मंगलवार को भी 41 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. इस सत्र में अब तक दोनों सदनों से विपक्ष के कुल 141 सदस्य निलंबित हो चुके हैं. संसद का शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा। मंगलवार को जिन सांसदों को निलंबित किया गया उनमें मनीष तिवारी, शशि थरूर, सुप्रिया सुले, डिंपल यादव, कार्ति चिदंबरम, माला रॉय, दानिश अली जैसे सांसद शामिल हैं. हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.