योगी सरकार के नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू के पुत्र और उनके गुर्गों ने गरीब महिला को लात घूसों से धुना
लखनऊ/ सीतापुर। उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास राज्यमंत्री और सीतापुर की सदर विधानसभा सीट से विधायक राकेश राठौर गुरू के बेटों और उनके गुरुओं ने एक महिला को बुरी तरह से घसीट कर पीटा। महिला का आरोप है कि मंत्री उसकी जमीन को हड़पना चाहते हैं। मगर वह अपनी जमीन को देना नहीं चाहती है। इसलिए मंत्री और उनके गुर्गे उसकी हत्या करना चाहते हैं। इस तरह का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें महिला और मंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी के बीच आपसी झड़प कैद हुई है। वहीं, एक अन्य वीडियो में मंत्री के एक पुत्र और महिला के बीच खींचतान कैद हुई है। इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने महिला का मेडिकल कराने के साथ तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है।
मंत्री हड़पना अपना चाहते हैं जमीन
पीड़िता मंजू राठौर ने बताया कि उसकी सेठिया मिल के पास करीब एक करोड़ से अधिक मूल्य की पांच बीघा जमीन है। इस जमीन को मंत्री पिछले कई महीनों से लेने की बात कर रहे थे। आरोप है कि मात्र 20 लाख रुपये में मंत्री जमीन का सौदा करना चाहते हैं। मंत्री अपने ड्राइवर शुभम के माध्यम से इस जमीन को हड़पना चाहते हैं। बीती 20 अक्तूबर को शुक्रवार देर रात शुभम ने पीड़िता के घर आकर गाली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद वह अपनी बहन शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित मंत्री के दुर्गापुरवा आवास पर बात करने गई। तभी शुभम व एक सुरक्षाकर्मी संग उनके बेटों ने मारपीट की। वहीं, पुलिस पीड़िता और शुभम के बीच पुराने जमीनी विवाद की बात कह रही है।
मंत्री बोले- बदनाम कर रही महिला
राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु का कहना है कि महिला का शुभम के साथ कोई पुराना जमीनी विवाद है। न्यायालय में इस संबंध में वाद विचाराधीन है। जहां तक उनके बेटों पर आरोप की बात है तो दोनों बेटे आवास के बाहर खेल रहे थे। इसी बीच महिला व शुभम के बीच मारपीट होने लगी, बेटे दोनों को छुड़ाने लगे। सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मी ने उनको भगाया था। उन महिलाओं ने भी उस पर हमला किया था। मेरे नाम सिर्फ बदनाम करने की नीयत से लिया जा रहा है। वहीं पुलिस का का कहना है कि कार्रवाई की जाएगी।