मुंबई। बिग बॉस 18 में तमाशा और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। शो में हर कोई खुद को लाइम लाइट में रखने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।
शो में एक तरफ जहां एलिमिनेशन हो रहे हैं, वहीं, हाल ही में स्प्लिट्सविला 15 के दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की है। वहीं, बीते दिनों घर से बेघर हुईं हेमा शर्मा इन दिनों लगातार खबरों में बनी हुई हैं। हेमा सोशल मीडिया पर छाई हैं, वों जहां भी जाती हैं बिग बॉस को लेकर ही बात करती नजर आ रही हैं। ऐसे में अब हेमा ने सलमान खान को लेकर कुछ ऐसा कहा कि उनका वीडियो वायरल हो गया।
हेमा शर्मा को बिग बॉस 18 से इतनी जल्दी निकलने का काफी मलाल है। हाल ही में हेमा एक इवेंट में पहुंचीं, जहां उन्होंने सीधा सलमान खान का नाम लेते हुए बात की।
पंगा लिया तो करियर की लग गई
हेमा ने कहा, लोग अक्सर कहते हैं कि सलमान खान से पंगा लिया तो करियर की लग गई, लेकिन मैंने हिस्ट्री बना दी है कि मेरा करियर ऐसा बनेगा जो आज तक न किसी का बना है न बनेगा। थैंक्यू बिग बॉस थैंक्यू सलमान जी। हेमा इस दौरान ये बात कहते हुए काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। हेमा शर्मा का लुक इस वायरल वीडियो में बस देखते ही बन रहा है।
इस वीडियो में हेमा व्हाइट एंड ब्लू कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। इस साड़ी के साथ हेमा का स्लीवलेस ब्लाउज उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है। इस दौरान उन्होंने लाइट मेकअप के साथ अपने बालों को ओपन रखा है। आपको बता दें कि हेमा, वायरल भाभी के नाम से फेमस हैं। वो सलमान खान की फिल्म दबंग 3, यमला पगला दीवाना फिर से और वन डे- जस्टिस डिलिवर्ड जैसी फिल्मों में काम किया है।
इसके अलावा हेमा ने कहां हम कहां तुम, सम्राट अशोक कई शोज में काम किया है। यही नहीं वो इंस्पेक्टर अविनाश वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। इसलिए लोग उनके निर्णय को सही ठहरा रहे हैं।