लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। बीते कई दिनों से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बर्फीली हवाएं चल रही हैं, जिससे हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल यह कड़ाके की ठंड अभी कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के करीब 25 शहरों में आज शीत लहर का प्रकोप बना रहेगा। इसके साथ ही कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा और ठंडी हवाएं चलेंगी। लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी, कानपुर, चित्रकूट समेत कई जिलों में सुबह और रात के समय घना कोहरा देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: BBL में Brisbane Heat की शर्मनाक बल्लेबाजी! 18 ओवर में 9 विकेट, Hussey बोले– ‘Absolute Shocker’”
हालांकि, शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण कुछ इलाकों में कोहरे में आंशिक कमी आ सकती है, लेकिन तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है। कड़ाके की ठंड के चलते आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है।
लखनऊ में कोल्ड डे की स्थिति बरकरार
राजधानी लखनऊ में बुधवार को दिन में धूप खिली, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बरकरार रही। धूप के बावजूद गलन कम नहीं हुई और कोल्ड डे की स्थिति बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार को भी मध्यम कोहरा छाने और कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: न पैसे थे, न कोचिंग… अभ्युदय योजना ने बना दिया असिस्टेंट कमांडेंट!
पश्चिमी और पूर्वी यूपी का हाल
नोएडा, गाजियाबाद और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम रहने की आशंका है। वहीं पूर्वी यूपी में भी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा, हालांकि दोपहर में हल्की धूप निकल सकती है।
गौतमबुद्ध नगर में 10 जनवरी तक स्कूल बंद
लगातार बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गौतमबुद्धनगर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में संचालित सभी बोर्डों के स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 8 तक की कक्षाएं 10 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगी। यह आदेश जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के निर्देशों के अनुपालन में जारी किया गया है।
NIA- उपरोक्त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा व्हाटसप नंबर 9450060095 पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।




