“युवराज की मौत पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला: ‘ठंडा पानी था इसलिए किसी ने जान नहीं बचाई?’ योगी सरकार पर गंभीर आरोप”

लखनऊ, NIA संवाददाता।

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार को घेरते हुए इस घटना को सरकारी लापरवाही का नतीजा बताया है।

लखनऊ में समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र की 16वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि असली सवाल यह नहीं है कि युवराज पार्टी करके आया था या उसने शराब पी थी। सवाल यह है कि घटना के बाद भी उसकी जान क्यों नहीं बचाई जा सकी।

यह भी पढ़ें: Silver ETF Crash: एक झटके में 24% तक टूटे सिल्वर ETF, निवेशकों में हड़कंप – जानें गिरावट की असली वजह

अखिलेश यादव ने कहा, “जब अधिकारी और तमाम लोग मौके पर मौजूद थे, तब भी अगर यह कहा जा रहा है कि ठंडे पानी के कारण कोई आगे नहीं बढ़ा, तो यह सरकार की घोर लापरवाही है। अगर इसी वजह से युवराज की जान चली गई, तो इसकी जिम्मेदारी सरकार को लेनी होगी।

यह भी पढ़ें: AFCAT 1 2026 Admit Card OUT: यहां से करें तुरंत डाउनलोड, नहीं ले गए ये डॉक्यूमेंट तो एग्जाम में एंट्री नहीं!

उन्होंने मीडिया में वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे वीडियो चलाकर असली मुद्दे से ध्यान भटकाया जा रहा है। सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचाने में जुटी हुई है। वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गठित एसआईटी जांच कर रही है और हर पहलू की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।

NIA- उपरोक्‍त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा  व्‍हाटसप नंबर 9450060095  पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्‍वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।

Scroll to Top