लखनऊ। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ 11 से 13 तक डीआईओएस कार्यालय पर धरना देगा। शिक्षक संघ अवशेष देयकों का शीघ्र भुगतान और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग कर रहा है।
इस बीच संघ की प्रदेशीय एवं जनपदीय पदाधिकारियों की 11 टीमों ने 26 अक्टूबर 4, 5 और 6 नवम्बर को विद्यालयों का सघन दौरा किया। टीमों ने शिक्षकों और शिक्षिकाओं से धरने में शामिल होने की अपील की। इस अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की विभिन्न टीमों ने शिक्षकों को जागरूक किया। उन्हें इस संघर्ष में सहभागिता के लिए प्रेरित किया है।
शिक्षक संघ द्वारा यह मांग की जा रही है कि अवशेष देयकों का जल्द से जल्द भुगतान किया जाए और सरकारी दफ्तरों में फैले भ्रष्टाचार पर कठोर अंकुश लगाया जाए। बैठक को प्रदेश प्रवक्ता आरपी मिश्रा ने संबोधित किया।
इस दौरान आयोजित बैठक में अनिल शर्मा, जिलाध्यक्ष महेश चंद्र, जिलामंत्री आरपी सिंह, कोषाध्यक्ष आलोक पाठक, आय – व्यय निरीक्षक – डॉक्टर मीता श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।