लखनऊ। वित्त विभाग के अधिकारी कुणाल प्रताप सिंह को केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में प्रतिनियुक्ति पर तैनाती दी गई है। वर्तमान में वे उत्तर प्रदेश सरकार में उपनिदेशक (ऑडिट) के पद पर कार्यरत थे। उन्हें प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहमति दे दी। कुणाल प्रताप सिंह को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितिन प्रसाद के अपर निजी सचिव के पद पर तैनात किया गया है।
जितिन प्रसाद उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद हैं। पूर्व में योगी सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री रह चुके हैं। मोदी ३.० में उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के साथ-साथ सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्यमंत्री के रूप स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए कुणाल प्रताप सिंह पूर्व में लखनऊ में ज़िला लेखा परीक्षा अधिकारी के रूप में तैनात रह चुके हैं। वर्तमान में वित्त विभाग (ऑडिट) के मंडलीय अधिकारी के रूप में मुरादाबाद में वर्ष २०२३ से तैनात थे। मंगलवार को विशेष सचिव वित्त ने उन्हें प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। अब वह नई जिम्मेदारी निभायेंगे।