लखनऊ/गोंडा। प्रदेश में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति समर्पित योगी सरकार मिशन शक्ति के चौथे चरण में एक अलौकिक पहल करने जा रही है. इसके तहत गोंडा जिले में महिला सशक्तिकरण और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, प्रदेश के पहले मिशन शक्ति कैफे की शुरुआत की जा रही है. सीएम योगी के निर्देश में आगामी 22 अक्टूबर को जिले में दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर इसका शुभारंभ किया जाएगा. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के एक स्कूल से इसकी शुरुआत हो रही है. इसमें सिर्फ महिलाओं को ही मंजूरी नहीं दी गई बल्कि छात्र एवं छात्राओं को भी जंक फूड की बजाय ड्रेस आहार उपलब्ध कराया जाएगा. उल्लेखनीय है कि गोंडा में 22 अक्टूबर को 11,000 कन्या पूजन महोत्सव “शक्ति वंदन” का भी आयोजन किया जा रहा है. यह सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का अब तक का सबसे कन्या पूजन है.
महिलाओं को समर्पित किया गया कैफे
गोंडा के मेमोरियल शर्मा नॉमी ने बताया कि शक्ति वंदन समारोह के साथ ही सरकारी सहायता से प्राप्त श्री लाल मेडिकल शास्त्री कॉलेज से इस मिशन शक्ति कैफे की शुरुआत की जा रही है. यह कैफे स्कूल और प्लास्टर में स्थापित किये जा रहे हैं. स्ट्रेंथ ऑपरेशन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया गया. इस प्रदेश का पहला मिशन शक्ति कैफे है जो स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपने आधार पर खड़ा होने का अवसर प्रदान करता है, वहीं छात्रों-छात्रों को पोषक तत्व और साफ-स्वच्छ भोजन की आपूर्ति उपलब्ध कराता है.
उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को नवदेवी सम्मान
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मिशन की थीम पर शहीद आजम शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज (टॉमसन) के विद्यार्थियों के लिए 11 हजार कन्याओं का कन्या भोज आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सभी बेटियों को पोषण पोटली और हाईजीन किट भी प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के आधार पर 9 अलग-अलग क्षेत्र हैं जैसे पुलिस, मनोविज्ञान, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, स्वयं सहायता समूह, जीव राज, कला, कार्यस्थल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं नव देवी सम्मान के दौरान से भी सम्मानित किया जाएगा.
बिना भेदभाव हर तबके की बेटी का होगा सम्मान
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में बिना भेदभाव के नामांकन का लाभ हर वर्ग और तबके तक हासिल किया है, इसी तरह इस कार्यक्रम में भी हर वर्ग और तबके को शामिल किया जाएगा. इस समारोह में सीएम योगी के विधानमंडल के सभी जाति और पंथ की बेटियों को एक समान सम्मान देने वाले समाज को नियुक्त किया जाएगा. इसमें बड़ी संख्या में पिछौड़ी, अति पिछौड़ी सेनाओं के साथ ही दलित, जनजाति, वनटांगियां समाज की बेटियों को शामिल कर उनकी पूजा की जाएगी. इसके लिए प्रशासन जिले ने कई आश्रमों और स्मारकों से संपर्क किया है. गोंडा जिले में वनटांगिया समुदाय के लिए पहले भी कई काम किए गए हैं और उन्हें बिजली और सड़क जैसे सामान से बने सामान से मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया गया है। इस पहल के माध्यम से सभी जिलों की बेटियों को सम्मान और स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया जाएगा.
देश-दुनिया में मान बढ़ाने वाली महिला शक्ति को समर्पित होगी दीवार
देश और दुनिया में भारत का मान बढ़ाने वाली महिला शक्ति को गोंडा जिला प्रशासन ने एक नए अंदाज में सम्मनित किया है. अलग-अलग प्रांतों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली देश की महिलाओं को समर्पित एक दीवार तैयार की गई है. इस वॉल देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,रानी दुर्गावती, रानी लक्ष्मीबाई, सरोजिनीनायडू से लेकर सुषमा स्वराज, सानिया मिर्जा, जिमनास्टर दीपा कर्माकर समेत 25 राष्ट्रपतियों को स्थान दिया गया है. नॉमिनेशन नॉएज़ शर्मा ने बताया कि यह विशेषज्ञ सभी के लिए एक उदाहरण हैं. समाज में कभी संकल्प न मिटने वाली एक छाप छोड़ी जाती है. आने वाली पीढ़ी भी प्रेरक प्रेरणा ले, इसलिए यह दीवार तैयार की गई है। शक्ति वंदन समारोह के दौरान ही इसे भी पवित्र कर दिया गया.