UP : बहराइच डायट प्राचार्य ने खुद को बताया कन्हैया, रखी डांस की डिमांड, खूब लगाये ठुमके
लखनऊ: संस्कार की पाठशाला में काम करने वाले बहराइच डायट के प्राचार्य ने शिक्षा विभाग की गरिमा को तार-तार कर दिया। उन्हें तनिक भी सख्त सरकार के अनुशासन का ध्यान नहीं रहा। नतीजतन भावी शिक्षिकाओं का ट्रेनिंग कार्यक्रम खत्म होने के बाद उन्होंने डांस की डिमांड रखी। इसके बाद भावी शिक्षिकायें उनके संग ठुमके लगाने पर मजबूर हो गईं। फलस्वरूप बहराइच के डायर्ट प्राचार्य ने अपने संस्कार को शिक्षा विभाग की खूंटी पर टांग दिया और बॉबी देवल व प्रीती जिंटा के हिट सांग नैयो-नैयो गाने पर कन्हैया बन करके थिरकने लगे। जिसकी लोगों ने कठोर भर्त्सना भी की। क्षेत्रवासियों का कहना है कि जब शिक्षा विभाग के डायट के प्राचार्य इस तरह का गुल खिलायेंगे तो वह बच्चों और भावी शिक्षकों को क्या संस्कार देंगे?
यहां बता दें कि वर्तमान में डायट प्राचार्य उदय राज पूर्व में बीएसए और डीआईओस का भी चार्ज सम्भाल चुके हैं। सोशल मीडिया पर अब डायट प्राचार्य का जबर्दस्त डांस वायरल हो रहा है। बहराइचज जिले के पयागपुर में जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान का संचालन होता है। जहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु शिक्षक बनकर विद्यालयों में तैनात होते हैं। तीन दिनों से डाइट में गणित किट का प्रशिक्षण चल रहा था। बीटीसी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण समापन मौके पर विदाई समारोह पार्टी का आयोजन हुआ। इसके लिए भव्य मंच भी डायट में बनाया गया। मंच पर प्रशिक्षुओं ने ‘नइयो नइयो’ गीत पर जमकर डांस किया।