3 छक्के और टूट गया रिकॉर्ड! स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत को पीछे छोड़ रचा इतिहास

खेल डेस्‍क, NIA संवाददाता।

टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने महिला T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। मंधाना अब WT20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली बल्लेबाज़ बन गई हैं। उन्होंने यह उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे T20 मुकाबले के दौरान हासिल की।

इस मैच में स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 48 गेंदों पर 80 रन बनाए। उनकी इस धुआंधार पारी में 11 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। जैसे ही मंधाना ने मैच का पहला छक्का लगाया, उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर की बराबरी कर ली, जबकि दूसरा छक्का जड़ते ही वह इस सूची में अकेले शीर्ष पर पहुंच गईं। तीसरे छक्के के साथ उनके नाम WT20I में भारत के लिए कुल 80 छक्के दर्ज हो गए।

यह भी पढ़ें: UP Scholarship 2025-26: तकनीकी बाधा के बावजूद छात्र-छात्राओं को अब मिलेगा छात्रवृत्ति का लाभ!

वर्ल्ड रिकॉर्ड से कितनी दूर स्मृति मंधाना?

महिला T20I क्रिकेट में अब तक सिर्फ दो बल्लेबाज़ ऐसी हैं, जिन्होंने 100 से ज्यादा छक्के लगाए हैं। वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन के नाम सबसे ज्यादा 129 छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है, जबकि न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन 114 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। स्मृति मंधाना फिलहाल 80 छक्कों के साथ इस रिकॉर्ड से करीब 50 छक्के दूर हैं। 27 साल की उम्र में मंधाना को देखते हुए यह उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में वह इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी चुनौती दे सकती हैं।

WT20I में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के (महिला):

स्मृति मंधाना – 80

हरमनप्रीत कौर – 78

शैफाली वर्मा – 69

ऋचा घोष – 39

जेमिमा रोड्रिग्स – 22

IND W vs SL W चौथा T20: मैच का हाल

मैच में श्रीलंका की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह गलत साबित हुआ। स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा की रिकॉर्ड साझेदारी ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 15.2 ओवर में 162 रन जोड़े। इसके बाद ऋचा घोष ने सिर्फ 16 गेंदों पर 40 रन बनाकर श्रीलंकाई गेंदबाज़ों पर दबाव और बढ़ा दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी नाबाद 16 रन का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! Top Jobs 2025 में 41,500+ रिक्तियां खुली

भारत द्वारा दिए गए 222 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 रन ही बना सकी। कप्तान चमीरा अट्टापट्टू ने सर्वाधिक 52 रन की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

NIA- उपरोक्‍त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा  व्‍हाटसप नंबर 9450060095  पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्‍वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।

Scroll to Top