वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) के चेयरमैन और देश के जाने-माने उद्योगपति अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का 49 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। अग्निवेश अग्रवाल का न्यूयॉर्क (New York) में अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ। इस खबर से उद्योग जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें: न पैसे थे, न कोचिंग… अभ्युदय योजना ने बना दिया असिस्टेंट कमांडेंट!
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, अग्निवेश अग्रवाल अमेरिका में एक स्कीइंग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। परिवार का कहना है कि उनकी हालत में सुधार हो रहा था और सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिससे उनका निधन हो गया।
https://x.com/AnilAgarwal_Ved/status/2008937277184233619
पटना में हुआ था जन्म, विदेश में बनाई पहचान
अनिल अग्रवाल ने बताया कि उनके बेटे अग्निवेश अग्रवाल का जन्म 3 जून 1976 को पटना (Patna) में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अजमेर के प्रतिष्ठित मेयो कॉलेज से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने एक सफल पेशेवर करियर बनाया और कॉर्पोरेट जगत में अपनी अलग पहचान बनाई।
अग्निवेश अग्रवाल ने फुजैराह गोल्ड (Fujairah Gold) की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। साथ ही वह हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (Hindustan Zinc Limited) के चेयरमैन भी रहे। उन्हें एक कुशल लीडर, खिलाड़ी और संगीत प्रेमी के रूप में जाना जाता था।
यह भी पढ़ें: UP Weather Update: बर्फीली हवाओं से कांपा उत्तर प्रदेश, 25 जिलों में शीत लहर, स्कूलों पर बड़ा फैसला
बेटे को याद कर भावुक हुए अनिल अग्रवाल
अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा,
“यह मेरे जीवन का सबसे काला दिन है। मेरा प्यारा बेटा अग्निवेश हमें बहुत जल्दी छोड़कर चला गया। वह सिर्फ 49 साल का था, स्वस्थ, जीवन और सपनों से भरपूर। अमेरिका में स्कीइंग दुर्घटना के बाद वह ठीक हो रहा था, हमें लगा था कि सबसे बुरा वक्त बीत चुका है, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।”
उन्होंने आगे लिखा,
“उसकी सभी उपलब्धियों से बढ़कर वह एक सरल, मानवीय और दयालु इंसान था। मेरे लिए वह सिर्फ मेरा बेटा नहीं, बल्कि मेरा दोस्त, मेरा गौरव और मेरी पूरी दुनिया था।”
NIA- उपरोक्त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा व्हाटसप नंबर 9450060095 पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।




