यूपी में नोएडा गौर सिटी-1 में बिजली कटौती पर मची हायतौबा, लोग परेशान

नोएडा । ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सबसे बड़ी सोसायटी गौड़ सिटी-1(Gaur City-1) के 4TH एवेन्यू में बिजली कटौती पर जबरदस्त बवाल मचा हुआ है। रेजिडेंट्स का आरोप है कि बीते दिवस रात दो बजे सोसायटी की बिजली काट दी गई थी जब वो इसकी शिकायत लेकर एओए के दफ्तर पहुंचे तो के स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की।

गौर सिटी-1 के 4 एवेन्यू के एओए अजय कुमार सिंह ने मीडिया से बात की और अपना पक्ष रखते हुआ कहा कि जो वीडियो वायरल किया जा रहा है वो घटना के बाद की है। अजय सिंह के मुताबिक बिजली की सच्चाई बिना जाने कुछ लोग दफ्तर पहुंचे और धक्कामुक्की की और गाली गलौज की। इस दौरान हाथ में चोट आई है जिसके लिए मैं डॉक्टर की सलाह लूंगा।

क्या है पूरा मामला ?
एओए अजय कुमार सिंह के मुताबिक कुछ राजनीतिक महत्वाकांक्षी और चुनाव में असफल प्रत्याशियों के कुछ प्रत्याशी और उनके समर्थक निवासियों ने 7 जून को 3 बजे इस बात को लेकर हंगामा खड़ा किया कि मेरी बिजली काट दी गई है लेकिन मैं बता दूं कि इसकी वजह बिजली का ज्यादा लोड था जिसके कारण मीटर ट्रिप कर गया था।