गाड़ी यूपी के लखनऊ में खड़ी और चालान कट गया बिहार मोतिहारी में

लखनऊ। सड़कों पर ई-चालान ने वाहन स्वामियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मनमानी ऐसी चल रही है कि गाड़ी घर पर खड़ी है और किसी दूसरे राज्य में चालान काट दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां लखनऊ के टिकैत राय तालाब निवासी रवि श्रीवास्तव की गाड़ी उनके घर पर खड़ी थी, मगर बिहार के मोतिहारी शहर में गाड़ी का चालान हो गया। उनके पास 2000 के ई-चालान का मैसेज आया तो हैरान रह गए। अब गाड़ी मालिक ने इस मामले की शिकायत थाना बाजार खाला में की है। टिकैत राय तालाब एलडीए कॉलोनी निवासी रवि श्रीवास्तव की कार का नंबर यूपी 32 एचएस 9977 है। 27 जून की शाम 5 : 53 बजे उनकी गाड़ी का चालान हो गया। चालान भी लखनऊ में न होकर बिहार के मोतिहारी में हुआ। बिहार परिवहन विभाग के तरफ से आया चालान देखकर रवि को आश्चर्य हुआ कि उनकी गाड़ी लखनऊ में घर पर खड़ी है तो मोतिहारी में चालान कैसे हो सकता है। मामले की गंभीरता समझते हुए रवि ने पुलिस स्टेशन बाजार खाला में तहरीर दी है। उन्होंने कहा है कि वह बिहार गए न उनकी गाड़ी गई तो फिर गाड़ी का चालान होना संदेहास्पद है।

इससे पहले उत्तराखंड में हो गया ई-चालान

इससे पहले यूपी के लखनऊ के इटौंजा निवासी राजू, जिनका वाहन का नंबर यूपी 32 एफएन 3340 है। राजू गुड्स कैरियर वाहन से सब्जी मंडी में काम करते हैं। 23 सितंबर 2015 को राजू ने गाड़ी खरीदी और लखनऊ आरटीओ में रजिस्टर्ड कराई। समय-समय पर वाहन की फिटनेस होती रही। राजू की गाड़ी को हरिद्वार एआरटीओ की तरफ से लॉक कर दिया गया था, जबकि राजू का कहना था कि कभी खुद उत्तराखंड या हरिद्वार गए नहीं और न ही उनकी गाड़ी हरिद्वार गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *