जानकीपुरम के एस डी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में हुई विद्यार्थी प्रतिभा कार्यशाला
लखनऊ। जनविकास महासभा एवं सामाजिक संगठन सोसायटी आफ करियर टेक्नॉलॉजी (सोक्ट) द्वारा जानकीपुरम स्थित एस डी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी प्रतिभा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यार्थियों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संकल्प दिलाने के साथ ही उन्हें उनकी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिये भी प्रेरित किया गया। कार्यशाला के दौरान जनविकास महासभा के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने विद्यार्थियों को तनावमुक्त शिक्षा के गुण बताते हुये कहा कि तनाव मुक्त शिक्षा के लिए स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क का होना बहुत आवश्यक है इसलिए विद्यार्थियों को अपने खान-पान और योग पर प्रतिदिन ध्यान देना चाहिए इसके साथ ही अपने अंदर की प्रतिभा को दबाना नहीं चाहिए बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा के साथ ही शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए जिससे उनके अंदर शिक्षा का तनाव कभी महसूस नहीं होगा । कार्यशाला में सोक्ट के अध्यक्ष डॉ अगम दयाल ने पर्यावरण एवं कबाड़ से जुगाड़ के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया एवं सोक्ट की काउंसलर राजनंदनी ने विद्यार्थियों को 22,23 एवं 24 दिसंबर 2023 एन आर एल सी ट्रेनिंग संस्थान में आयोजित विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव में निःशुल्क प्रतिभा प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया। कार्यशाला के दौरान विद्यालय के मैनेजर एस एस प्रसाद, प्रज्ञा मिश्रा, जनविकास महासभा के प्रदेश मन्त्री अजय यादव, प्रदेश संगठन मन्त्री दिव्या शुक्ला सहित विद्यालय के कई शिक्षक मौजूद रहे।