जिलाध्यक्ष को हटाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोरदार धरना-प्रदर्शन

महोबा। उत्तर प्रदेश मे बुंदेलखंड के महोबा जिले में पार्टी नेतृत्व की उपेक्षा से आहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 12 कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

जिला कार्यालय के बाहर कल रात से सड़क पर धरना देकर बैठे इन कार्यकर्ताओ द्वारा पार्टी के जिलाध्यक्ष को हटाये जाने की मांग की जा रही है। इस मामले को लेकर भाजपा आलाकमान सन्न हैं, सम्पूर्ण प्रकरण की रिपोर्ट तलब की गयी है।

पिछले दिनों लोकसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम प्राप्त न होने के बाद महोबा जिले में भाजपा कार्यकर्ताओ के बीच उत्पन्न हुयी रार थमने का नाम नहीं ले रही है। चुनाव में मिली हार के लिए यहां पार्टी कार्यकर्ता एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहे है। संगठन का एक गुट इसके लिए जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता को दोषी ठहरा रहा है। उन पर कार्यकर्ताओ की उपेक्षा करने और मनमाने तरीके से कार्य करने के आरोप लगाए जाते है। अंतरकलह से जूझ रही भाजपा में कार्यकर्ताओं द्वारा बगावत की नींव दो दिन पहले यहां पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर पड़ गयी थी, आरोप है कि तब जिला संगठन के मुखिया ने प्रदेश अध्यक्ष को आम कार्यकर्ता से दूर रखा और जिले के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष समेत अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओ को उनसे मिलने तक नहीं दिया।

भाजपा जिला कार्यालय के बाहर सड़क पर कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे भाजयुमो की प्रांतीय कार्यसमिति के सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि पार्टी जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता द्वारा की जा रही कार्यकर्ताओं की उपेक्षा अब बर्दाश्त से बाहर हो गयी है। वह सबको साथ लेकर चलने की बजाय एक-एक कर सबको अपमानित करने पर तुले है। जिलाध्यक्ष की तानाशाही असहनीय हो गयी है। यही वजह है कि कार्यकर्ताओं के सम्मान को लेकर उन्हें बगावती तेवर अख्तियार करने पड़े।

तिवारी ने कहा कि इस मामले मे प्रदेश संगठन मे शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुयी। अब उन्हें अनुशासनात्मक कार्यवाही का शिकार बनाया जाए तो इसकी परवाह नहीं। उधर महोबा में भाजपा की अंतरकलह के सड़क पर आने से तूफान खड़ा हो गया है। पार्टी नेतृत्व ने जहां मामले को गंभीरता से लिया है। आंदोलनकारी कार्यकर्ताओं को समझाने और मामले को शांत कराने के लिए कानपुर क्षेत्रीय कार्यालय से एक बड़े पदाधिकारी को महोबा भेजा गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *