अयोध्या। लोकसभा 54 फैजाबाद से पंजीकृत राजनीतिक दल आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेंद्र दत्त त्रिपाठी ने आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया। नामांकन करने पर अभ्यर्थियों को दी जाने वाली पावती में नामांकन त्रुटि रहित और समस्त प्रकार से पूर्ण पाया गया। नामांकन करने के उपरांत निर्वाचन अधिकारी के कक्ष के बाहर निकलने पर पत्रकारों को उत्तर देते हुए बी. डी. त्रिपाठी ने कहा कि अब फैसला जनता को करना है कि वह थके-चुके और पेंशन लेने की कतार में लगे लोगों को अपना नेता चुनना चाहती है या फिर सडक़ और संसद तक की लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाने में सक्षम व्यक्ति को अपना नेता चुनेगी। इस आम चुनाव में लड़ाई जनता बनाम सरकार की हो गई है। कुछ लोग सरकार के खिलाफ वोट करेंगे और कुछ लोग सरकार के पक्ष में वोट करेंगे। दोनों तरफ वोट करने वालों को यह सोचना होगा कि जिन्हें वे चुन रहे हैं। उनका मतदाता की निजी जिंदगी में सहूलियत लाने में क्या योगदान मिलने की संभावना है? आगे उन्होंने कहा कि फैजाबाद के मतदाता चाहेंगे तो एक नए युग का सूत्रपात आरंभ होगा। नामांकन अवसर पर अधिवक्ता गौतम तिवारी मनोज सिंह, अरुण प्रजापति, शबनम खान, आशीष मिश्रा, राजीव कुमार सिंह, विवेक श्रीवास्तव विकी, बृजनंदन यादव, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव दीपक कुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष तारकनाथ मिश्रा, बनारस से चुनाव लड़ रहे डॉक्टर रिपुंजय सिंह सहित अनेकों प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक जन इस नामांकन में भाग लिया।