पेपर लीक : सुभासपा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर विधायक बेदी राम पर खामोश


सीएम ने ओमप्रकाश राजभर को किया तलब
विपक्ष ने गिरफ्तारी की उठाई मांग
लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक बेदीराम की जुगाड़ से नौकरी दिलाने का वीडियो आने के बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर खामोश हो गये हैं। वहीं गंभीर है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार से मांग की है, कि अब सबूत की क्या जरूरत है? तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
बृहस्पतिवार को यहां राजधानी में मीडिया ने एक मिनट से ज्यादा देर तक राजभर को घेरकर बेदी राम को लेकर सवालों की बौछार कर दी। मगर दर्जनों सवालों के जवाब पर राजभर सकपका गये और बस इतना कह आप उनसे क्यों नहीं पूछते, उनसे पूछिए। विधायक बेदी राम एक वीडियो में कई राज्यों में नौकरी दिलवाने का दावा करते नजर आ रहे हैं। नीट पेपर लीक की खबरों के बीच सामने आए इस वीडियो पर बेदी राम या उनकी पार्टी ने कोई सफाई नहीं दी है।

सीएम ने किया तलब
इस बीच अपुष्ट खबर है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो और राजभर के बयान का संज्ञान लेकर उन्हें तलब कर लिया है। बेदी राम पेपर लीक के कई मामलों में आरोपी हैं और पहले गिरफ्तार भी हो चुके हैं। बेदी राम ने विधानसभा चुानव के दौरान अपने हलफनामे में यूपी, एमपी और राजस्थान में दर्ज 9 केस बताए थे जो रेलवे भर्ती, पुलिस भर्ती और एमपी लोक सेवा आयोग की भर्ती से जुड़े हैं। बेदी राम का जो वीडियो वायरल है उसमें वो रुपए के लेन-देन की बात के साथ दावा कर रहे हैं कि वो अंदर से सेटिंग कराते हैं और एक बार में 40-50 लोगों का नौकरी कराते हैं। बेदी राम बिहार से तेलंगाना तक नौकरी दिलाने का दावा करते नजर आए हैं।

ओमप्रकाश राजभर के वीडियो से मचा बवाल
किसी विभाग में नौकरी चाहिए तो कॉल कर लेना, जुगाड़ हो जाएगा, योगी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का वीडियो वायरल होने बाद मामला गंभीर हो गया है। विपक्षी इनकी भी सहभागिता होने से इनकार नहीं कर रहे हैं। बेदी राम के वीडियो पर जो विवाद शुरू हुआ था वो राजभर के भाषण का वीडियो आने के बाद अब बवाल बन गया है। न्यू इंडिया एनालिसिस बेदी राम या राजभर के वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है लेकिन अभी तक दोनों वीडियो पर कोई खंडन या सफाई नहीं आई है।

पियरका साफा से अफसर समझ जाता है
ओपी राजभर अपने वीडियो में कह रहे हैं, किसी विभाग में नौकरी चाहिए तो फॉर्म भरने के बाद कॉल लेटर आ जाए तो कॉल कर लेना। निश्चित है, जुगाड़ तो बना ही देंगे। देखने में ऐसे लग रहे हैं। इनके कम से कम कई लाख चेला लोग नौकरी कर रहे हैं। सबको नौकरी इन्होंने दिया है। आप लोग भी मेहनत कर रहे हो तो आप लोगों को भी नौकरी चाहिए या नहीं चाहिए। बच्चों को पढ़ाई-लिखाई चांप कर कराइए। नौकरी देने वाले और दिलाने वाले अब हम पकड़ना शुरू किए हैं। बेदी राम नौकरी दिलाने में माहिर हैं। आप लेने की तैयारी करो। कोई दिक्कत नहीं है। सही बता रहा हूं। कोई सिपाही, कोई दारोगा, कोई एसपी, ओम प्रकाश राजभर का नाम सुनता है, खाली पियरका साफा देखता है ना तो समझ जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *