लूट लो, प्याज का रेट हुआ धड़ाम, अब 70 नहीं, 35 रूपये किलो मिलेगा प्याज

नई दिल्ली। प्याज के बढ़ते दामों से परेशान दिल्ली वालों को राहत मिलने वाली है। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने बताया कि नासिक में केंद्र के प्राइस स्टेबिलाएजेशन बफर से 840 मीट्रिक टन प्याज की खेप शनिवार को नई दिल्ली पहुंच गई और 720 मीट्रिक टन प्याज की एक और खेप के गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने की संभावना है।

मंत्रालय ने बताया कि खेप 17 नवंबर की सुबह दिल्ली के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। इसे नैफेड ने नासिक से रेल रेक के जरिए भेजा है। मंत्रालय ने कहा कि प्याज को मदर डेयरी (500 मीट्रिक टन), एनसीसीएफ (190 मीट्रिक टन) और नैफेड (150 मीट्रिक टन) को दिल्ली-एनसीआर में खुदरा बिक्री के लिए 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से आवंटित किया गया है। मंत्रालय ने कहा, ‘प्याज की लेटेस्ट खेप मूल्य स्थिरीकरण के बाद से राजधानी आई चौथी खेप है।

कांदा एक्सप्रेस द्वारा ट्रांसपोर्ट किए गए 1,600 मीट्रिक टन प्याज की पहली खेप 20 अक्टूबर, 2024 को पहुंची, 840 मीट्रिक टन की दूसरी खेप 30 अक्टूबर को पहुंची और 730 मीट्रिक टन की तीसरी खेप 12 नवंबर को पहुंची। 720 मीट्रिक टन की एक और खेप… कल (सोमवार) नासिक से रवाना हुई और 21 नवंबर तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है। मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली के अलावा चेन्नई और गुवाहाटी भी प्याज की बड़ी खेप भेजी गई है।

23 अक्टूबर को नासिक से रेल रेक के जरिए 840 मीट्रिक टन प्याज भेजा गया, जो 26 अक्टूबर को चेन्नई पहुंचा। रेल रेक से 840 मीट्रिक टन प्याज की खेप 5 नवंबर को गुवाहाटी के चांगसारी स्टेशन पर पहुंची, जिसे असम, मेघालय, त्रिपुरा और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के विभिन्न जिलों में वितरित किया गया। इस हफ्ते रेल रेक द्वारा गुवाहाटी, असम के लिए 840 मीट्रिक टन की एक और खेप की योजना बनाई गई है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *