यूपी के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, देवीपाटन गौशाला की तर्ज पर संचालित होगी यूपी की गौशाला
बलरामपुर। शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन द्वारा संचालित गौशाला की व्यवस्था के तर्ज पर पूरे प्रदेश की गौशाला व्यवस्था संचालित कराई जाएगी । यह बातें पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने देवीपाटन मंदिर द्वारा संचालित गौशाला की व्यवस्था को देखते कही।
पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री रविवार को शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन पहुंचे । शक्तिपीठ पर मां पाटेश्वरी जी का दर्शन पूजन करते हुए देश और प्रदेश के कल्याण की कामना की। पूजन उपरांत मंदिर द्वारा संचालित गौशाला का भ्रमण किया। गौशाला की व्यवस्था को लेकर मंत्री बेहद प्रभावित हुए। देवीपाटन मंदिर भ्रमण के दौरान बताया कि देवीपाटन शक्तिपीठ द्वारा संचालित इस गौशाला की व्यवस्था को लेकर काफी प्रेरित हुए हैं। यहां की व्यवस्थाओं के तर्ज पर पूरे प्रदेश में गौशाला की व्यवस्था संचालित कराई जाएगी। कहा की आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा की सरकार बनेगी। उत्तर प्रदेश के सभी 80 सीटों पर भाजपा का परचम लहराएगा। मंत्री दो दिवसीय भ्रमण पर शनिवार को जनपद मुख्यालय पहुंचे थे। भाजपा कार्यालय अटल भवन में पार्टी पदाधिकारी से मुलाकात की। देवीपाटन में पूजन के दौरान पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी से मुलाकात कर आशिर्वाद लिया।