गुरुवार को सिल्वर एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (Silver ETFs) में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली, जिससे निवेशकों में हड़कंप मच गया। वैश्विक बाजारों में जोखिम भावना बेहतर होने और सेफ-हेवन डिमांड घटने के चलते भारत के लगभग सभी प्रमुख सिल्वर ETF बुरी तरह टूट गए।
इस गिरावट की बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से EU देशों पर प्रस्तावित टैरिफ वापस लेने के संकेत माने जा रहे हैं। वैश्विक तनाव कम होने से निवेशकों ने गोल्ड और सिल्वर जैसे डिफेंसिव एसेट्स से दूरी बना ली, जिससे कीमती धातुओं की कीमतों में तेज गिरावट आई।
यह भी पढ़ें: Silver ETF Crash: एक झटके में 24% तक टूटे सिल्वर ETF, निवेशकों में हड़कंप – जानें गिरावट की असली वजह
इन सिल्वर ETF में सबसे ज्यादा गिरावट
Tata Silver ETF: करीब 24% की गिरावट
Mirae Asset Silver ETF: इंट्राडे में 22% टूटकर बंद
Edelweiss Silver ETF: करीब 9.90% नीचे
Motilal Oswal Silver ETF: लगभग 9.71% की गिरावट
Nippon India Silver ETF (SILVERBEES): करीब 9.59% फिसला
इसके अलावा HDFC Silver ETF 9.16%, 360 ONE Silver ETF 9.44% और SBI Silver ETF 8.58% तक गिर गया।
ICICI Prudential, Kotak, DSP, Axis, UTI, Zerodha, Groww जैसे कई अन्य फंड्स में भी 7–9% तक की गिरावट दर्ज की गई।
क्यों आया Silver ETF Crash?
यह गिरावट ऐसे समय आई है जब हाल ही में सोना और चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे थे। ट्रंप की टैरिफ सस्पेंड करने की घोषणा के बाद:
वैश्विक जोखिम कम हुआ
सेफ-हेवन एसेट्स की मांग घटी
गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में तेज करेक्शन आया
पहले क्यों बना था सिल्वर ETF निवेशकों का फेवरेट?
गौरतलब है कि इससे पहले सिल्वर ETF ने जबरदस्त रिटर्न दिया था।
2025 में चांदी ने करीब 170% रिटर्न दिया
2026 में अब तक लगभग 25% की बढ़त
कई सिल्वर ETF ने 1 महीने में 50% और 1 साल में 240% से ज्यादा रिटर्न दिया
इसी वजह से पिछले साल जुलाई से सिल्वर ETF में भारी इनफ्लो देखने को मिला।
यह भी पढ़ें: AFCAT 1 2026 Admit Card OUT: यहां से करें तुरंत डाउनलोड, नहीं ले गए ये डॉक्यूमेंट तो एग्जाम में एंट्री नहीं!
निवेशकों को अब क्या करना चाहिए?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सिल्वर ETF में उतार-चढ़ाव ज्यादा होता है। ऐसे में:
शॉर्ट-टर्म घबराहट से बचें
लॉन्ग-टर्म गोल को ध्यान में रखें
AUM, एक्सपेंस रेशियो और ट्रैकिंग एरर जैसे फैक्टर्स देखकर निवेश करें NIA- उपरोक्त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा व्हाटसप नंबर 9450060095 पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।




