JEE Main और NEET UG 2026 से जुड़ी परीक्षाओं में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) वर्ष 2026 से अपनी प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं में फेस रिकग्निशन तकनीक लागू करने की तैयारी कर रही है। इस कदम का उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाना और फर्जीवाड़े पर पूरी तरह रोक लगाना है।
नई व्यवस्था के तहत अभ्यर्थियों को आवेदन प्रक्रिया के दौरान केवल स्कैन की गई फोटो ही नहीं, बल्कि वेबकैम या मोबाइल फोन से ली गई लाइव फोटो भी अपलोड करनी होगी। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि फॉर्म भरने वाला उम्मीदवार और परीक्षा में बैठने वाला व्यक्ति एक ही है।

2025 में हुआ था पायलट टेस्ट
सूत्रों के मुताबिक, NEET UG 2025 के दौरान यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन का पायलट प्रोजेक्ट चलाया था। यह परीक्षण दिल्ली के कुछ चुनिंदा परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इसका उद्देश्य यह जांचना था कि परीक्षा केंद्रों पर आधार आधारित फेस रिकग्निशन सिस्टम को लागू करना कितना व्यावहारिक है। पायलट के नतीजे सकारात्मक रहने के बाद अब इसे 2026 से बड़े स्तर पर लागू करने की योजना बनाई गई है।
कैसे काम करता है फेस रिकग्निशन सिस्टम
फेस रिकग्निशन तकनीक चेहरे के कई बायोमेट्रिक फीचर्स जैसे आंखों के बीच की दूरी, नाक की बनावट और चेहरे की संरचना का विश्लेषण करती है। AI आधारित सिस्टम इन फीचर्स को पहले से मौजूद डेटा से मिलान करता है, जिससे इम्पर्सोनेशन और डमी कैंडिडेट्स की संभावना खत्म हो जाती है। अधिकारियों के अनुसार अब पुरानी या एडिट की गई फोटो स्वीकार नहीं की जाएंगी।
पेपर लीक के बाद बढ़ी सख्ती
हाल के वर्षों में सामने आए पेपर लीक और परीक्षा गड़बड़ियों के मामलों के बाद NTA ने निगरानी बढ़ा दी है। फेस रिकग्निशन जैसे कदम राधाकृष्णन समिति की सिफारिशों पर आधारित हैं, जिसे केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की समीक्षा के लिए गठित किया था।
NEET UG 2026 से नया सिलेबस भी लागू
इसके साथ ही NEET UG 2026 से परीक्षा नए सिलेबस पर आधारित होगी। नए पाठ्यक्रम में भौतिकी, रसायन और जीवविज्ञान के कक्षा 11 और 12 के कोर टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस किया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे कॉन्सेप्ट आधारित पढ़ाई करने वाले छात्रों को फायदा होगा, जबकि केवल रटने पर निर्भर उम्मीदवारों के लिए चुनौती बढ़ेगी।
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने नया सिलेबस अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है और अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड ने स्टडी मटेरियल भी इसी के अनुसार तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
NTA किन परीक्षाओं का संचालन करता है
2017 में गठित नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) देश की 15 से अधिक प्रमुख परीक्षाओं का आयोजन करती है, जिनमें NEET UG, JEE Main, CUET UG, UGC NET, CSIR NET जैसी परीक्षाएं शामिल हैं।
NIA- उपरोक्त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा व्हाटसप नंबर 9450060095 पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।




