आज के समय में मोबाइल फोन इंसान की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। सुबह आंख खुलते ही मोबाइल देखना और रात को सोने से पहले तक स्क्रीन पर समय बिताना अब आम बात हो गई है। खासकर युवा वर्ग खाना खाते समय भी मोबाइल पर रील्स स्क्रॉल करना या वीडियो देखना पसंद करता है। हालांकि यह आदत दिखने में सामान्य लगती है, लेकिन इसके दुष्परिणाम बेहद गंभीर हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: चीन ने ताइवान को घेरा! ‘जस्टिस मिशन 2025’ के नाम पर युद्ध की बड़ी तैयारी?
रिसर्च में क्या सामने आया?
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग यूनिवर्सिटी में किए गए एक शोध में बताया गया है कि खाना खाते समय मोबाइल फोन या टीवी देखने से शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, स्क्रीन देखने के कारण व्यक्ति का ध्यान खाने से हट जाता है, जिससे दिमाग को भोजन से मिलने वाली संतुष्टि पूरी नहीं हो पाती।
यह भी पढ़ें: नए साल की शुरुआत ठंड और कोहरे के साथ, यूपी के 59 जिलों में अलर्ट, 1 जनवरी को बारिश के आसार
पेट भरने का संकेत क्यों नहीं मिलता?
रिपोर्ट में बताया गया कि जब इंसान खाना खाते समय मोबाइल या टीवी में व्यस्त रहता है, तो दिमाग पेट भरने का संकेत देने वाले हार्मोन को सही तरीके से रिलीज नहीं कर पाता। इसके चलते व्यक्ति को भूख मिटने का एहसास नहीं होता और वह जरूरत से ज्यादा खाना खाने लगता है। यही आदत धीरे-धीरे पेट की चर्बी और मोटापे का कारण बनती है।
यह भी पढ़ें: लुलु मॉल पर बड़ी कार्रवाई! आयकर विभाग ने सीज किए बैंक खाते, 23 करोड़ टैक्स बकाया
स्वाद और खुशबू का एहसास भी होता है कम
खाते समय ध्यान भटकने की वजह से व्यक्ति भोजन के स्वाद और खुशबू पर ध्यान नहीं दे पाता। इससे खाने का आनंद कम होने लगता है और इंसान प्रोसेस्ड फूड और बाहर के खाने की ओर ज्यादा आकर्षित होने लगता है। लंबे समय तक ऐसी आदतें मेटाबॉलिज्म को प्रभावित करती हैं और सेहत को नुकसान पहुंचाती हैं।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में वकील पर सरेआम हमला! बार रूम में घुसकर मारपीट, दांत टूटा, दो गिरफ्तार
मोटापे के साथ बढ़ती हैं गंभीर बीमारियां
रिपोर्ट के मुताबिक खाने के दौरान ज्यादा स्क्रीन टाइम सिर्फ मोटापे तक सीमित नहीं रहता। इससे टाइप-2 डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, किडनी से जुड़ी समस्याएं और मेटाबॉलिक सिंड्रोम जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। साथ ही, स्क्रीन के कारण लोग या तो बहुत तेजी से खाना खाते हैं या जरूरत से ज्यादा धीमा, जो दोनों ही स्थितियां शरीर के लिए नुकसानदायक हैं।
सेहतमंद रहने के लिए क्या करें?
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो खाना खाते समय मोबाइल और टीवी से दूरी बनानी चाहिए। ध्यानपूर्वक भोजन करने से न सिर्फ पाचन बेहतर होता है, बल्कि शरीर को सही समय पर पेट भरने का संकेत भी मिलता है और ओवरईटिंग से बचाव होता है।
NIA- उपरोक्त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा व्हाटसप नंबर 9450060095 पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।




