नैनीताल। शराब करोबार के पीछे एक और ठगी का मामला सामने आया है। इस बार शराब कारोबारियों ने छह करोड़ रुपये का कर्ज लेकर अपनी ही पूर्व पार्टनर को जमानती बना दिया। महिला ने एसएसपी से शिकायत की तो कोतवाली पुलिस ने तत्कालीन केनरा बैंक प्रबंधक सहित 13 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बीते कुछ दिनों से शराब करोबार में ठगी के मामले सामने आने लगे हैं। कुछ दिन पूर्व आबकारी निरीक्षक ने महिला अनुज्ञापी और बैक प्रबंधक पर साठगांठ कर बंधक रकम को निकालने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। अब तल्लीताल नैनीताल निवासी गुंजन साह ने मैसर्स योगेशा एण्ड यार लिकर फर्म से जुड़े लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वह फर्म के शराब कारोबार में पार्टनर रह चुकी हैं।
फर्म के लोन में उन्होंने अपनी संपत्ति को बंधक बनाया था। बाद में वह फर्म से अलग हो गईं, लेकिन आरोपियों ने उनकी संपत्ति के नाम पर उन्हें जमानती बना 58190878 रुपये के लोन ले लिया। उन्होंने मामले में करन दुर्गापाल निवासी दुगालखोला, सोनिया बोहरा निवासी हरिपुर हल्द्वानी, सतीश पालनी निवासी विवेकानंद पुरी, सुरेन्द्र सिंह निवासी अंडोली, सतीश नेगी निवासी चिलियानौला, गोविन्द सिंह निवासी मासी, दीपा काण्डपाल निवासी सल्ला रौतेला, सतीश पालनी, प्रकाश बृजवासी, गिरधर धानिक, मन्नू पालनी, त्रिवेन्द्र सिंह पालनी के अलावा तत्कालीन शाखा प्रबन्धक केनरा बैंक अशोक बिष्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाल जगदीश चंद्र देउपा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के बयान लिये जाएंगे। फिर चार्जशीट तैयार होगी।