icai result : आज आएगा चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल परीक्षाओं का परिणाम

नई दिल्ली। icai result : चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल परीक्षाओं का परिणाम का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। आईसीएआई की ओर से 26 दिसंबर 2024 को सीए अंतिम परिणाम का एलान किया जा सकता है। रिजल्ट घोषित होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकेंगे। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर इस संबंध में सूचना भी जारी की गई है।

इसमें कहा गया है कि, 26 दिसंबर की देर शाम तक नवंबर में आयोजित सीए नवंबर फाइनल परीक्षा परिणाम जारी किये जा सकते हैं। यहां बता दें कि आईसीएआई सीए नवंबर 2024 ग्रुप 1 के लिए परीक्षा का आयोजन 3, 5 और 7 नवंबर को आयोजित की गई थी। ग्रुप 2 के लिए यह एग्जाम 9, 11, 13 और 14 नवंबर को आयोजित की गई थी। वहीं परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी रिजल्ट देख सकते हैं।

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाना होगा। अब, होम पेज पर सीए नवंबर कोर्स रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। अपना लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे- रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें। सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका सीए नवंबर परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट अपने पास रखें।