आईएएस ट्रांसफर : शासन में बैठे साहब का खत्म नहीं हो रहा सजातीय प्रेम
डीएम की कुर्सी पर अपनों की तैनाती में दिखा प्रेम
लखनऊ। शासन में एक साहब काफी ऊंचे ओहदे पर बैठे हैं। सरकार की ओर से जब भी तबादले की बात की जाती है तो वह झट से अपनी सजातीय बिरादरी के लोगों को मलाईदार कुर्सी पर बैठा देते हैं। इस तरह से आजकल वह एक तीर से दो शिकार कर रहे हैं। अपनी बिरादरी के आईएएस अफसरों के साथ ही वह सरकार को भी साधे हुए हैं।
जैसा की सभी को मालूम था कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद खराब परफार्मेंश देने वाले आईएएस अफसरों के तबादले किये जाएंगे। विशेष तौर से जिलों में पोस्टिंग पाए जिलाधिकारियों के। मगर आपको बता दें कि खराब परफार्मेंश की वजह से जिन जिलों के जिलाधिकारियों हटाया गया। उनमे से साहब के सजातीय वालों को अगर छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर डीएम लोगों को या तो प्रतीक्षरत किया गया अथवा शासन में भेज दिया गया। वहीं साहब के सजातीय वाले आईएएस अफसरों को खराब परफार्मेंश के चलते अगर एक जिले के डीएम पद से हटाया गया तो दूसरे जिले के डीएम पद की कमान सौंप दी गई। इसके अलावा सजातीय प्रेम की वजह से डीएम बनाया गया अथवा मलाईदार पद से नवाजा गया। इस तरह से एक तीर से दो निशाने साधे गये। यह सभी तबादले एक महीने के भीतर हुए हैं।
आईएएस दिव्या मित्तल : मिर्जापुर के बाद इनके पास लंबे अर्से से डीएम की कुर्सी नहीं थी। मिर्जापुर से बस्ती तबादला होने के साथ ही विवादों में आने के बाद इन्हे प्रतीक्षरत कर दिया गया था। फिर फरवरी फरवरी 2024 में मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण लखनऊ के पद पर तैनाती दे दी गई। इस बीच देवरिया के निर्वतमान जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह वकीलों से भिड़ गये और दबाव के चलते उनकी जिलाधिकारी की कुर्सी चली गई। उन्हें उपरोक्त पद पर लखनऊ बुला लिया गया। इसके साथ ही 13 जुलाई को आईएएस दिव्या मित्तल को देवरिया डीएम की कुर्सी दे दी गई।
आईएएस पवन अग्रवाल : खराब परफार्मेंश के चलते सिद्धार्थनगर में डीएम रहे पवन अग्रवाल को वहां से हटाया तो मगर शासन में बैठे उनकी सजातीय वाले साहब की कृपा बनी रही। फलस्वरूप वह एक बार फिर बलरामपुर के डीएम बनने में सफल हुये। जबकि बलरामपुर के डीएम रहे अरविंद सिंह को प्रतीक्षारत कर दिया गया।
आईएएस मनीष बंसल : इनको भी खराब परफार्मेंश के चलते ही डीएम संभल के पद से हटाया गया। मगर इन्हे एक बार फिर संभल के बाद सहारनपुर का डीएम बना दिया गया है।
आईएएस मेधा रूपम : एसीईओ ग्रेटर नोएडा के पद पर तैनात थी। मगर ऊपर वाले साहब की इन पर मेहरबानी हुई तो उन्हें 25 जून 2024 को कासगंज का डीएम बना दिया गया।
आईएएस रवीश गुप्ता : यह अपर महानिरीक्षक निबंधन, विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन के पद पर तैनात थे। इनका भी तबादला बड़े वाले साहब की अनुकंपा पर जिलाधिकारी बस्ती के पद पर किया गया है।
आईएएस श्रीप्रकाश गुप्ता : इनको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई। नियुक्ति विभाग ने दो दिन पूर्व श्रीप्रकाश गुप्ता को राज्यपाल का विशेष सचिव बनाया है। जबकि वह विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा के पद पर तैनात थे।