आम बजट 2024-25 : पीएम मोदी ने कहा, भारत के भविष्य को संवारेगा आम बजट

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम बजट 2024-25 की सराहना की। उन्होंने आम बजट को समाज के हर वर्ग के लिए बेहतर अवसर, नयी ऊर्जा एव उज्ज्वल भविष्य लाने वाला करार दिया है और कि यह बजट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की प्रक्रिया में उत्प्रेरक का काम करेगा, विकसित भारत की एक ठोस नींव रखेगा।

मोदी ने लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज पेश किया गया वित्त वर्ष 2024-25 के आम बजट की सराहना करते हुए कहा कि देश को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने वाले इस महत्वपूर्ण बजट के लिए मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं उनकी पूरी टीम बहुत-बहुत बधाई की पात्र है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है। ये देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है। पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ये जो नव मध्य वर्ग बना है, ये बजट उनके सशक्तिकरण की निरंतरता का बजट है। ये नौजवानों को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट है।

उन्होंने कहा कि इस बजट से शिक्षा और कौशल को नया विस्तार मिलेगा। ये मध्य वर्ग को नई ताकत देने वाला बजट है। ये जनजातीय समाज, दलितों और पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजनाओं के साथ आया है। इस बजट से महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। इस बजट से छोटे व्यापारियों, सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को प्रगति का नया रास्ता मिलेगा। बजट में विनिर्माण एवं बुनियादी ढांचे पर बहुत फोकस है। इससे आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजगार और स्वरोजगार के अभूतपूर्व अवसर बनाना, ये हमारी सरकार की पहचान रही है। आज का बजट इसे और सुदृढ़ करता है। देश और दुनिया ने उत्पादकता लिंक इन्सेंटिव योजना की सफलता देखी है। अब इस बजट में सरकार ने रोजग़ार लिंक इन्सेंटिव योजना की घोषणा की है। इससे देश में करोड़ों-करोड़ों नए रोजगार बनेंगे। इस योजना के तहत, जीवन में पहली नौकरी पाने वाले युवा की पहली तनख्वाह, हमारी सरकार देगी। स्किल डेवलपमेंट और उच्च शिक्षा के लिए मदद हो या फिर 1 करोड़ नौजवानों को इंटर्नशिप की योजना, इससे गांव के, गरीब के मेरे नौजवान साथी, मेरे बेटे-बेटी, देश की टॉप कंपनियों में काम करेंगे, उनके सामने संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे।

मोदी ने कहा कि हमें हर शहर, हर गांव, हर घर उद्यमी बनाना है। इसी उद्देश्य से बिना गारंटी के मुद्रा लोन की सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया गया है। इससे छोटे कारोबारियों, विशेष रूप से महिलाओं, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों में स्वरोजगार को बल मिलेगा। इस बजट में एमएसएमई के लिए आसान ऋण बढ़ाने वाली नई योजना का ऐलान किया गया है। विनिर्माण एवं निर्यात ईकोसिस्टम को हर जिले तक ले जाने के लिए बजट में अहम घोषणाएं की गई हैं। ये बजट हमारे स्टार्टअप्स के लिए, नवान्वेषण ईकोसिस्टम के लिए ढेर सारे नए अवसर लेकर आया है। अंतरिक्ष केन्द्रित आर्थिकी को बढ़ावा देने के लिए 1000 करोड़ रुपये का कोष हो, एंजेल टैक्स हटाने का फैसला हो, ऐसे कई सारे कदम इस बजट में उठाए गए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि रिकॉर्ड पूंजीगत आवंटन अर्थव्यवस्था को गति देने वाली ताकत बनेगा। 12 नए औद्योगिक क्षेत्र, देश में नए सैटलाइट शहरों का विकास और 14 बड़े शहरों के लिए पारगमन योजनाओं से देश में नए आर्थिक हब विकसित होंगे और बहुत बड़ी संख्या में नए रोजग़ार बनेंगे। उन्होंने कहा कि आज रक्षा निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर हैं। इस बजट में रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं। आज पूरी दुनिया में भारत के प्रति आकर्षण बढ़ा है। और भारत में पर्यटन के क्षेत्र में नई संभावनाएं बनी हैं। पर्यटन क्षेत्र, गरीब और मध्यम वर्ग के लिए कई अवसर लेकर आता है। इस बजट में पर्यटन क्षेत्र पर भी विशेष बल दिया गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार ने पिछले 10 साल में ये सुनिश्चित किया है कि गरीब और मध्यम वर्ग को लगातार करों से राहत मिलती रहे। इस बजट में भी आयकर में कटौती और मानक कटौती में वृद्धि का बहुत बड़ा फैसला लिया गया है। स्रोत पर कर (टीडीएस) के नियमों को भी सरल किया गया है। इन कदमों से हर करदाता को अतिरिक्त बचत होने वाली है।

श्री मोदी ने कहा कि इस बजट का एक बहुत बड़ा फोकस देश के किसान है। अन्न भंडारण के लिए दुनिया की सबसे बड़ी स्कीम के बाद अब हम सब्ज़ी उत्पादन क्लस्टर बनाने जा रहे हैं। इससे छोटे किसानों को सब्जय़िों-फल, अन्य उपज के लिए नए बाजार मिलेंगे और बेहतर दाम मिलेंगे। हमारे मध्यम वर्ग के लिए फल-सब्जियों की उपलब्धता बढ़ेगी और परिवार के लिए पोषण भी सुनिश्चित होगा। कृषि क्षेत्र में भारत का आत्मनिर्भर बनना समय की मांग है। इसलिए दलहन, तिलहन की पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों को मदद की घोषणा की गई है।

उन्होंने कहा कि देश में गरीबी समाप्त हो, गरीब का सशक्तिकरण हो, इस दिशा में भी आज के बजट में प्रमुख घोषणाएं की गई हैं। गरीबों के लिए तीन करोड़ नए घर बनाना तय हुआ है। जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान, पांच करोड़ आदिवासी परिवारों को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ेगा। इसके अलावा ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 25 हजार नए ग्रामीण क्षेत्रों को हर मौसम में अनुकूल सड़कों से जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारत का विकास की नई ऊंचाइयों पर चढऩा पूर्वी भारत की प्रगति से जुड़ा है। इस क्षेत्र में विकास सुनिश्चित करने के लिए, हम आधुनिक राजमार्गों और परिवर्तनकारी जल और बिजली परियोजनाओं सहित मजबूत बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं। ऐसा करके, हम पूर्वी भारत की विशाल क्षमता को उजागर करेंगे, जिससे पूरे देश में विकास और समृद्धि आएगी।

मोदी ने कहा कि आज का बजट नए अवसर, नई ऊर्जा लेकर आया है। ये ढेर सारे नए रोजगार, स्वरोजगार के अवसर लेकर आया है। ये बेहतर तरक्की और उज्ज्वल भविष्य लेकर आया है। यह बजट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की प्रक्रिया में उत्प्रेरक का काम करेगा, विकसित भारत की एक ठोस नींव रखेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *