पूर्व आईपीएस प्रेमप्रकाश पहुंचे बीजेपी की शरण में, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दिया सहारा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश चर्चित आईपीएस रहे प्रेम प्रकाश ने मंगलवार को भाजपा का दामन थाम लिया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि लोकसभा चुनाव के अभी दो चरण उत्तर प्रदेश में बाकी हैं। ऐसे में बहुजन समाज के लिए नियमित रुप से काम करने वाले पूर्व आईपीएस प्रेमप्रकाश के भाजपा में आने से पार्टी को लाभ मिलेगा और विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा। यह सब यों ही नहीं हो रहा है कि देश और प्रदेश के बुद्धिजीवी वर्ग भाजपा में बराबर आ रहे है, इसके पीछे पार्टी की नीतियां है और जनविश्वास से अपने-अपने क्षेत्र के प्रमुख लोग पार्टी पर आस्था जता रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चलने वाली विकास यात्रा के साथ बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे है। प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को हम सब मिलकर पूरा करेंगे और प्रेमप्रकाश के भाजपा में आने से समाज के लोग भी उनसे प्रेरणा लेंगे।