यूपी में समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के एक्स अकाउंट पर एफआईआर दर्ज

लखनऊ। हजरतगंज थाना में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) की मीडिया सेल के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

सआदतगंज के लकड़मंड़ी में रहने वाले भाजपा नेता विजय कुमार भुर्जी ने इस मामले में हजरतगंज थाना में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि तीन अगस्त को समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल सोशल मीडिया साइट एक्स पर वाराणसी की एक घटना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सपा के मीडिया सेल से जुड़े लोगों से भी पूछताछ कर सकती है। बताया गया है कि पहले भी कई तरह से आपत्तिजनक बात कही कई गई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *