आरटीओ की मौन सहमति पर मंडराते रहते थे दलाल
डीएम संजीव रंजन ने भी छापेमारी कर बनाया दबाव
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में आरटीओ कार्यालय में पकड़े गए 11 दलालों के खिलाफ एआरटीओ बी के सिंह की शिकायत पर आंतू थाने में मामला दर्ज किया गया है।
जिला अधिकारी संजीव रंजन ने दलाली के अड्डे के रूप में कुख्यात हो चुके आरटीओ ऑफिस के संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों पर स्वत: संज्ञान लिया। जिला राजस्व अधिकारी, एसडीएम एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह, एसडीएम सदर उदयभान सिंह, सीओ सिटी शिव नरायन वैश्य की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को आरटीओ दफ्तर में छापेमारी की थी, इस छापेमारी में मौके से 11 दलालों को गिरफ्तार किया गया था। छापेमारी के दौरान कार्यालय में दलालों का जमघट था। 20 दलाल दीवार फांद कर भागने में कामयाब रहे।
थाना प्रभारी अंतू जितेंद्र सिंह ने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं 308(3) बीएनएस एक्ट में मामला दर्ज करके आवाश्यक कार्यवाही की जा रही है। यहां बता दें कि आरटीओ कार्यालय दलालों का अड्डा बना हुआ था, बिना दलालों के आम आदमी कार्यालय में अपना काम नहीं करा सकता था।