यूपी में फतेहपुर डीएम सी.इंदुमती के थप्पड़ की गूंज लखनऊ तक

…मैं खड़ी हूं तेरा दिमाग खराब है

फतेहपुर। जिले में मंगलवार सुबह जिलाधिकारी सी. इंदुमती का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो में वह एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते दिख रही है और यह कह रही है कि ‘एक महिला खड़ी है, तू धक्का मार रहा है, बदमाश कहीं का’। यह वीडियो डूडा ऑफिस में निरीक्षण के दौरान का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक व्?यक्ति से जिलाधिकारी को हल्का धक्का लग गया तो उनका पारा आसमान पर पहुंच गया।

46 सेकंड के इस वीडियो में जिलाधिकारी के तेवर देखे जा सकते हैं। जिलाधिकारी ने धक्का मारने वाले शख्स से कहा- मैं खड़ी हूँ। तेरा दिमाग खराब है। एक महिला खड़ी है। तू धक्का मुक्की करने के लिए आगे बढ़ रहा है। बदमाश कहीं का, कौन है तू। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस मौके पर जिलाधिकारी के मातहत वीडियो बना रहे लोगों को मना करते नजर आए।

इन दिनों जिला मुख्यालय से लेकर तहसील के कार्यालयों तक जिलाधिकारी सी. इंदुमती औचक निरीक्षण कर रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी ने मुख्यालय के सब रजिस्टार ऑफिस, डूडा कार्यालय और सदर नगर पालिका में औचक निरीक्षण किया। जैसे ही डूडा ऑफिस में छापा मारा तो जिलाधिकारी को अचानक वहां देखकर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान एक बाहरी व्यक्ति से जिलाधिकारी को धक्का लग गया। फिर क्या था डीएम ने व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया। जिसकी चर्चा यहां राजधानी लखनऊ स्थित शासन में भी हो रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *