भूकंप : भारत के असम और जापान के होक्काइडो क्षेत्र में आया भूकंप
बीजिंग। जापान के होक्काइडो क्षेत्र में मंगलवार को 22:53 (जीएमटी) पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने यह जानकारी दी। भूकंप का केंद्र, 65.5 किमी की गहराई के साथ शुरू में 41.98 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 142.39 डिग्री पूर्वी देशांतर पर निर्धारित किया गया। इसके अलावा भारत के असम के तेजपुर में बुधवार (27 दिसंबर) सुबह करीब साढ़े पांच बजे भूंकप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 3.4 मापी गई। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।