भारतीय बार काउंसिल (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE XX) का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपना AIBE 20 Result 2025 आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर लॉगिन डिटेल्स के माध्यम से देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: न पैसे थे, न कोचिंग… अभ्युदय योजना ने बना दिया असिस्टेंट कमांडेंट!
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष AIBE 20 परीक्षा में कुल 2,51,968 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिनमें से 1,74,386 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इस तरह परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 69.21% रहा है। वहीं, 3 उम्मीदवारों की ओएमआर शीट प्राप्त न होने के कारण उन्हें रिजल्ट में शामिल नहीं किया गया है।
सफल उम्मीदवारों को मिलेगा Certificate of Practice (CoP)
जो उम्मीदवार AIBE 20 परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (Certificate of Practice – CoP) जारी किया जाएगा। यह प्रमाण पत्र उम्मीदवारों को उनके संबंधित राज्य बार काउंसिल से भौतिक रूप (Physical Copy) में प्राप्त करना होगा। इसी सर्टिफिकेट के आधार पर उम्मीदवार भारत में विधिवत रूप से वकालत कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: UP Weather Update: बर्फीली हवाओं से कांपा उत्तर प्रदेश, 25 जिलों में शीत लहर, स्कूलों पर बड़ा फैसला
कब हुई थी AIBE 20 परीक्षा
AIBE 20 परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को किया गया था। यह परीक्षा देशभर में 399 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित हुई थी। परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया गया, जबकि गलत उत्तर पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई थी।
फाइनल आंसर-की के आधार पर तैयार हुआ रिजल्ट
यह रिजल्ट फाइनल आंसर-की के आधार पर जारी किया गया है। इससे पहले उम्मीदवारों को प्रोविजनल आंसर-की पर 10 दिसंबर 2025 तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था। सभी आपत्तियों की समीक्षा के बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने हर सेट से 5 प्रश्न हटाने का निर्णय लिया, जिसके बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई।
यह भी पढ़ें: Vedanta Group Tragedy: अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का न्यूयॉर्क में हार्ट अटैक से निधन
AIBE 21 परीक्षा 7 जून 2026 को
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने अगली परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी है। 21वीं ऑल इंडिया बार परीक्षा (AIBE-XXI) का आयोजन 7 जून 2026 को किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 11 फरवरी 2026 से शुरू होगा।
AIBE 21 Schedule 2026
ऑनलाइन पंजीकरण शुरू: 11 फरवरी 2026
पंजीकरण की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2026
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 1 मई 2026
आवेदन संशोधन की अंतिम तिथि: 3 मई 2026
एडमिट कार्ड जारी: 22 मई 2026
परीक्षा तिथि: 7 जून 2026
AIBE 20 Result 2025 डाउनलोड कैसे करें
आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं।
होमपेज पर AIBE 20 Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा।
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें। NIA- उपरोक्त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा व्हाटसप नंबर 9450060095 पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।




