यूपी के हाथरस में धारदार हथियार से दंपत्ति की हत्या
हाथरस। जिले के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव पोरा में सोमवार की दोपहर हुए झगड़े के बाद देर रात धारदार हथियार से दंपत्ति की हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में खलबली मच गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
गांव पोरा में सोमवार को होली के दिन कुछ लोगों के बीच आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ समय बाद मामला शांत हो गया। देर रात एक पक्ष के कुछ लोगों ने बॉबी कुशवाहा (45) व पत्नी सुनीता (42) की लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस रात को गांव पहुंची. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बॉबी कुशवाहा के बेटे पंकज का आरोप है कि 25 मार्च की शाम करीब 4 बजे नन्नूमल से उसके पिता का विवाद हो गया था। सोमवार की रात करीब 10.30 बजे माता-पिता दुकान के बाहर छप्पर में लेटे थे। जबकि वह दुकान में अंदर था।
आरोप है कि नन्नू निवासी टोडरपुर ने उसके पिता की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी। मां सुनीता बीच-बचाव करने आई तो नन्नूमल के बेटे राजकुमार ने उनकी भी हत्या कर दी। उसने खेत में छिपकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई।
सीओ आनंद कुमार ने बताया कि गांव पोरा में सोमवार की दोपहर को दो पक्षों के बीच आपस में मारपीट हुई थी. रात को एक पक्ष के लोगों ने डंडा, कुल्हाड़ी आदि से प्रहार कर दंपत्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने तीन नामजदों में से दो को पकड़ लिया है। तीसरे आरोपी को भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि जांच-प?ताल में पता चला है कि दोनों पक्षों में कोई पुरानी रंजिश नहीं है. आरोपी पक्ष सोमवार की शाम बॉबी कुशवाहा की दुकान पर कुछ सामान खरीदने गया था। यहां आपस में कुछ कहासुनी हुई। इसके कुछ घंटे बाद नन्नू और उसके बेटों ने शराब के नशे में दंपत्ति की हत्या कर दी। नन्नू और उसके एक बेटे रामू को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।