डेंगू से निपटने के लिए सीएमओ ने कराया सर्वे

लखनऊ :मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फैजुल्लागंज, लखनऊ की टीम द्वारा संतकबीरनगर क्षेत्र में 80 घरों में फीवर ट्रेकिंग एवं सर्वे का कार्य कराया गया।
लोगो को आवश्यक दवायें तथा स्वास्थ्य शिक्षा भी प्रदान की गयी। क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा 65 व्यक्तियों की जाॅच एवं उपचारित किया गया तथा दवायें वितरण की गयी।
डेगू रोग पर प्रभावी रोकथाम एवं नियन्त्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग (मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ) एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों द्वारा आज दिनांक 06 अक्टूबर 2023 को जनपद के भेडी मण्डी लालकुआ पीला मन्दिर, टी0बी0 हास्पिटल राजेन्द्रनरग, यादव लोहा भण्डार, शाहपुर प्राथमिक विधालय शाहपुर, बास-बल्ली तिराहा स्नेह नगर, लकडमण्डी शाहू सीमेन्ट के पास, आदिलनगर बुद्धा आश्रम, जलवायु विहार फेस-2 मानसरोवर के आस-पास लार्वा रोधी रसायन एवं फागिंग का कार्य कराया गया तथा जनसामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।
जनपद में 32 (ऐशबाग-1, अलीगंज-4, बी0के0टी0-1, चन्दरनगर-4, गोसाईगंज-1, सरेाजनीनगर-2, एन0के0 रोड-3, रेडक्रास-2, सिल्वर जुबली-2, इन्दिरानगर-5, चिनहट-5, टूडियागंज-2) डेगू धनात्मक रोगी पाए गए ।* आज लगभग 1249 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल “10” घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया।
इसके अतिरिक्त नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्नस्थलो/भवनों का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव किया गया।
क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तन एवं टंकियों को ढंक कर रखें, हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बांह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने, मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु “क्या करें, क्या न करें” सम्बंधित स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।

मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के उपाय

  1. वाटर टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखे, घर के अंदर व आसपास पानी को जमा न होने दे।
  2. अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे। तत्काल उसका निस्तारण सुनिश्चित करे।
  3. प्रत्येक सप्ताह कूलर का पानी बदले, कूलर आदि में ज्यादा दिनों तक पानी जमा न होने दे।
  4. घरो और होटल के वाटर टैंक में लार्वीवोरस फिश का उपयोग करे।
  5. बर्ड बाथ, फूलदान आदि में प्रत्येक सप्ताह पानी बदले।

स्वयं बचाव के उपाय

  1. सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे।
  2. दिन के समय मच्छरों के काटने से बचने के लिए फुल सिलिव्स के कपड़े पहने बुखार आने पर चिकित्सक की सलाह पर दवा का उपयोग करे।

क्या न करे-

  1. घर मे या घर के आस पास कूलर, बाल्टी, बैरल, फूलदान, बर्ड बाथ, फ्रीज, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे।
  2. टूटे बर्तन, अनुपयोगी बोतल, टिन, पुराने टायर, और कबाड़ को घर मे न जमा होने दे और न ही घर के पास उन्हें फेके। उक्त चीजों का उचित निस्तारण सुनिश्चित कराए ताकि उसमे मच्छरों की ब्रीडिंग न हो पाए।
  3. बुखार होने पर स्वंय से दवा न करे, चिकित्सक के परामर्श के उपरान्त ही दवा का उपयोग करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *