छत्तीसगढ़ : रायपुर में गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पर किया जोरदार हमला, कहा,30 टका भूपेश कक्का
रायपुर : आज चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री और उनकी योजनाओं पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री को देखते ही छत्तीसगढ़ का युवा कहता है 30 टका भूपेश कक्का।
कहा कि मैंने गाय के गोबर में पैसा खाने वाला आदमी अपने जीवन में आज तक नहीं देखा। यहां तो गाय के गोबर में भी घोटाला कर दिया जाता है। इतिहास में यह घोटालों वाली सरकार जानी जाएगी। शाह ने कहा कि पिछले 5 वर्ष में यहां 2 हजार करोड़ रूपये का शराब घोटाला,540 करोड़ रूपये का कोयला घोटाला और 1300 करोड़ रूपये का गौठान घोटाला हुआ है। इसके अलावा अन्य घोटालों की सूची बड़ी लंबी है। कहा कि छत्तीसगढ़ के अनेक युवाओं का भविष्य कांग्रेस ने करप्शन की भेंट चढ़ा दिया है। इन सभी के भविष्य को संवारने के लिए आपको वोट देना है। जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र से नक्सलवाद को समाप्त कर इस क्षेत्र को विकसित बनाने के लिए आपको वोट देना है।