BJP : पापा के सवाल पर चिढ़ जाती हैं यह सांसद
लखनऊ / बदायूं। समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर हाल ही में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन करने को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों सुर्खियों में हैं। इसे लेकर जब उनकी बेटी और बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य से सवाल किया गया तो वह नाराज हो गईं। उन्होंने तल्ख लहजे में मीडियाकर्मियों को कहा कि अब आपको पिता पुत्री से उठकर के सवाल पूछा जाना चाहिए। पिता पर सवाल सुन-सुनकर परेशान हो गई हूं। सोमवार यानी 26 फरवरी को बदायूं में पीएम नरेंद्र मोदी ने 11 अंडरपास का वर्चुअली लोकार्पण किया। रेलवे द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बदायूं सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की। जब एक पत्रकार ने उसने पूछा कि आपके पिताजी ने नई पार्टी का गठन किया है। ऐसे में बेटी के नाते आप क्या कहेंगी। इस सवाल से संघमित्रा नाराज हो गईं और तल्ख लहजे में पत्रकार से कहा, हमें लगता है कि अब आपको पिता-पुत्री से उठ करके दूसरे सवाल पर भी आना चाहिए। ये सवाल पिछले दो-ढाई सालों से सुन-सुनकर परेशान हो गई हूं। मैं भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी हूं। भाजपा के लिए कार्य कर रही हूं तो जब जिस चीज का कार्य हो तब सवाल उस पर हो।