अयोध्या गैंगरेप : पीडि़ता की मां ने सीएम योगी से की मुलाकात, सीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

लखनऊ। अयोध्या गैंगरेप की पीडि़ता की मां ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और सपा नेता की करतूतों को बताया। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि अयोध्या व हरदोई मामले में सपा के नेता आरोपी हैं, जो समाज के लिए कोढ़ हैं।

यहां बता दें कि पुलिस ने समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान और नौकर राजू खान को गिरफ्तार कर लिया है। सपा नेता मोइद खान ने पहले बच्ची के साथ बलात्कार किया, फिर वीडियो बनाया। दोनों आरोपी ढाई माह तक मासूम का गैंगरेप करते रहे। गर्भवती होने पर मामला उजागर हुआ। वहीं सपा नेता की इस घिनौनी करतूत पर अयोध्या के सांसद बोलने से कतराते रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *