Anupama Upcoming Twist: प्रेम ने राही को कर दिया प्रपोज, टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो शानदार

मुंबई। टीवी सीरियल अनुपमा के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि राही जाकर प्रेम को जो जवाब देगी, उससे उसका दिल टूट जाएगा। राही और प्रेम का रिश्ता जो लगातार मजबूत होता चला जा रहा था, उसमें तब स्पीड ब्रेकर आ गया जब प्रेम ने राही को प्रपोज कर दिया और अपने दिल की बात जुबां पर ला दी।

लेकिन नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि इतने दिन से लगातार सोच में डूबी राही जाकर उससे कह देगी कि वह उससे प्यार नहीं करती है। राही ने आखिर ऐसा क्यों किया है? उसके दिमाग में क्या चल रहा है जिसके चलते उसने उस लड़के का प्यार ठुकरा दिया जो उसकी इतनी फिक्र करता है।

इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक राही ने प्रेम को इसलिए रिजेक्ट किया क्योंकि वह अपनी मां और माही के प्रति अपनी वफादारी साबित करना चाहती है। यही वजह है कि वह अपनी खुद की फीलिंग्स को दबा जाएगी और प्रेम से वो कह देगी जो उसके दिल में बिलकुल भी नहीं है। फैन थ्योरीज की मानें तो राही अपनी मां और माही की बातें सुन लेगी जिसके बाद वह अपनी भावनाओं का गला घोंटने का फैसला कर लेगी।

इस क्रम में वह उस वॉयस नोट को भी डिलीट कर देगी जो उसने प्रेम को भेजा होगा। रुपाली गांगुली और अलीशा परवीन स्टारर टीवी सीरियल की कहानी सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना के जाने के बाद अलग ही ट्रैक पर चल रही है।