माता पिता से मिलने के लिए मुरादाबाद अपने घर आया सॉफ्टवेयर इंजीनियर की छत से घिरकर हुई दर्दनाक मौत

मुरादाबाद, एनआईए संवाददाता।

मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम जेठी की छत से गिरने के कारण मौत हो गई। शुभम नोएडा की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत थे और बीते 7 दिन पहले अपने माता-पिता से मिलने मुरादाबाद आए थे मुरादाबाद के पेसिफिक होम सोसाइटी की है, जहां फ्लैट नंबर 112 में रहने वाले शुभम जेठी पुत्र दिलबाग राय शाम करीब 7:45 बजे अपनी छत पर टहलने गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे ऊंचाई से नीचे गिर पड़े। परिजन और पड़ोसी उन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और फील्ड यूनिट की टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। मृतक शुभम जेठी नोएडा में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत थे। करीब दो साल पहले उनका अपनी पत्नी से तलाक हो चुका था। उनकी पत्नी भी नोएडा में ही कार्यरत हैं।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और हादसे की हर पहलू से जांच की जा रही है कि यह वास्तव में हादसा था या इसके पीछे कोई और वजह। CO सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता – “प्रथम दृष्टया मामला हादसे का लग रहा है, लेकिन पूरी तरह से जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर सभी जरूरी साक्ष्य जुटाए गए हैं।

Scroll to Top