दिल्ली की संस्था से जुड़ा है मामला, बीफार्मा की फर्जी डिग्रियों की जांच में अयोध्या निवासी शिक्षक की संलिप्तता सामने आई
बीफार्मा की फर्जी डिग्री मामले की जांच कर रही है CBI
दिल्ली की संस्था पर फर्जी एडमिशन व डिग्री देने का आरोप
अयोध्या निवासी शिक्षक की भूमिका संदिग्ध, घर पर हुई छापेमारी
स्थानीय प्रशासन मौन, कोई अधिकारिक बयान नहीं
अयोध्या, एनआईए संवाददाता। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एंटी करप्शन टीम बुधवार को अयोध्या पहुंची और रीडगंज क्षेत्र में एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के घर छापा मारा। यह कार्रवाई बीफार्मा की फर्जी डिग्रियों से जुड़े एक बड़े घोटाले की जांच के तहत की गई।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली स्थित एक संस्था पर फर्जी तरीके से छात्रों का दाखिला कराने और उन्हें बीफार्मा की जाली डिग्रियां जारी करने का आरोप है। इस घोटाले की शिकायत CBI की दिल्ली शाखा में की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए संस्था के चेयरपर्सन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: FIITJEE COACHING FRAUD: 250 करोड़ की ठगी, संचालक की संपत्तियां जब्त करने की तैयारी
जांच आगे बढ़ने पर CBI को अयोध्या निवासी एक शिक्षक की भूमिका संदिग्ध लगी। इसी कड़ी में बुधवार को रीडगंज क्षेत्र में स्थित उसके आवास पर छापेमारी की गई। टीम ने दस्तावेज खंगाले और शिक्षक से पूछताछ की।
हालांकि इस छापेमारी के संबंध में न तो स्थानीय पुलिस और न ही प्रशासन ने कोई अधिकारिक टिप्पणी की है। अधिकारियों ने “जांच जारी है” कहकर चुप्पी साध ली है।
यह भी पढ़ें: 166 डॉक्टर बनेंगे लोहिया हॉस्पिटल की शान, लग गए 12 साल, जाने कैसे
यह भी पढ़ें: UP Crime: एसटीएफ को ऑक्सीटोसिन फैक्ट्री मालिकों की तलाश
यह प्रकरण न सिर्फ शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे फर्जी संस्थाएं छात्रों का भविष्य दांव पर लगा रही हैं।
देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में फर्जी डिग्री घोटालों का बढ़ता जाल चिंता का विषय बन गया है। ऐसे मामलों में CBI और अन्य जांच एजेंसियां अब तेजी से कार्रवाई कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: अयोध्या गुलाबबाड़ी को वक्फ संपत्ति न मानने पर विवाद, वक्फ कमेटी ने जताई कड़ी नाराजगी