14 हजार से ज्यादा छात्रों से 250 करोड़ की ठगी, ईडी की बड़ी कार्रवाई शुरू
लखनऊ/नोएडा, एनआईए संवाददाता। प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान फिटजी (FIITJEE) के संचालक डी.के. गोयल पर छात्रों से फीस लेकर बिना पूर्व सूचना कोचिंग बंद करने का गंभीर आरोप सामने आया है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने संचालक की दिल्ली और नोएडा स्थित संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी शुरू कर दी है।
जांच एजेंसी के अनुसार, देशभर के 14,411 छात्रों से एडवांस फीस में 250.02 करोड़ रुपये की वसूली की गई थी, जिसके बाद कई कोचिंग सेंटर अचानक बंद कर दिए गए। छात्रों और अभिभावकों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई।
यह भी पढ़ें: अयोध्या गुलाबबाड़ी को वक्फ संपत्ति न मानने पर विवाद, वक्फ कमेटी ने जताई कड़ी नाराजगी
छापेमारी में मिली करोड़ों की संपत्ति
करीब दो माह पहले ईडी ने दिल्ली के वसंत विहार स्थित गोयल के आवास सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान एजेंसी ने10 लाख नकद, 4.89 करोड़ के सोने-चांदी के जेवरात कई अहम दस्तावेज बरामद किए।
ईडी सूत्रों के मुताबिक, फीस की रकम को गोयल ने अपने अन्य व्यवसायों में निवेश किया और उसे निजी खातों में डायवर्ट किया। जांच में यह भी सामने आया कि कोचिंग संस्थान के नाम पर संपत्ति खरीद में भी यह पैसा लगाया गया।
जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए संचालक
प्रवर्तन निदेशालय ने डीके गोयल को पूछताछ के लिए कई बार तलब किया, लेकिन वह अब तक ईडी के सामने पेश नहीं हुए। अब ईडी ने पंजीकृत मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत संपत्तियों की जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
छात्र-छात्राओं को झटका
देशभर में फैले छात्रों और उनके अभिभावकों को इस घटनाक्रम से बड़ा झटका लगा है। लाखों रुपये की फीस देने के बावजूद न तो पढ़ाई पूरी हो पाई और न ही पैसे वापस मिले। कई अभिभावक अब कानूनी कार्रवाई की तैयारी में हैं।
यह मामला शिक्षा जगत में भरोसे को गहरी चोट देने वाला है।
पोर्टल पर नजर बनाए रखें, हम लाएंगे इस मामले की हर अपडेट सबसे पहले।
यह भी पढ़ें: 166 डॉक्टर बनेंगे लोहिया हॉस्पिटल की शान, लग गए 12 साल, जाने कैसे
यह भी पढ़ें: UP Crime: एसटीएफ को ऑक्सीटोसिन फैक्ट्री मालिकों की तलाश
यह भी पढ़ें: यूपी के सांसद चंद्रशेखर आजाद को व्हाट्सऐप पर जान से मारने की मिली धमकी