Kanpur News : ‘मुन्ना समोसा’ प्रतिष्ठान पर गिरी गाज, फफूंदी वाले समोसे पर हंगामा, डीएम ने दिए बंद करने के आदेश

लखनऊ/कानपुर, एनआईए संवाददाता।
शहर के मशहूर और लंबे समय से लोकप्रिय ‘मुन्ना समोसा’ प्रतिष्ठान पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। एक ग्राहक को फफूंदी लगा समोसा परोसे जाने के बाद मामला तूल पकड़ गया। ग्राहक ने मामले की शिकायत सीधे जिला अधिकारी (डीएम ) और खाद्य विभाग से की, जिसके बाद जांच टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान प्रतिष्ठान में गंदगी, स्वास्थ्य मानकों की अनदेखी और साफ-सफाई में गंभीर खामियां पाई गईं। टीम को खाने की सामग्री के रख-रखाव से लेकर किचन की स्थिति तक कई स्तरों पर लापरवाही देखने को मिली।

डीएम ने रिपोर्ट के आधार पर तत्काल ‘मुन्ना समोसा’ को बंद करने का आदेश जारी किया। गोविंदनगर थाना क्षेत्र में स्थित इस प्रतिष्ठान पर प्रशासन की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।

ग्राहक बोले, भरोसा टूट गया

शिकायतकर्ता का कहना है कि वे वर्षों से इस दुकान से समोसे ले रहे थे, लेकिन इस बार जो अनुभव हुआ, वह बेहद भयावह था। “समोसे की ऊपरी परत पर फफूंदी साफ नजर आ रही थी। ऐसा खाना स्वास्थ्य के लिए जानलेवा हो सकता है,” उन्होंने कहा।

यह भी पढ़ें: यूपी के किसानों को आठ वर्षों में मिला 37 हजार 403 खेत तालाब

खाद्य विभाग की चेतावनी

खाद्य सुरक्षा विभाग ने चेतावनी दी है कि इस प्रकार की लापरवाही भविष्य में भी किसी भी प्रतिष्ठान से पाई गई तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नोटिस और जुर्माना संभावित

प्रशासन की ओर से अब ‘मुन्ना समोसा’ को नोटिस भी जारी किया जाएगा, साथ ही एफ़एसएसई कानून के तहत भारी जुर्माने की कार्रवाई की जा सकती है।

स्थानीय लोगों में मायूसी

‘मुन्ना समोसा’ वर्षों से क्षेत्र की पहचान रहा है, लेकिन हालिया घटनाक्रम ने प्रतिष्ठान की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह देखना बाकी है कि प्रतिष्ठान अपनी गलती सुधारेगा या कानूनी कार्रवाई की राह पर आगे बढ़ेगा।

यह भी पढ़े: यूपी सराकर राज मिस्त्रियों का कराने जा रही लाभ, डिप्टी सीएम मौर्य ने कह दी बड़ी बात

Scroll to Top