लखनऊ। Republic Day : गणतंत्र दिवस समारोह को जिले भर में देशभक्ति के साथ भव्य तरीके से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर जिला और तहसील स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झंडारोहण करेंगे।
जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं, जिसमे समारोह को भव्य ढंग से मनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कहा कि गया है सभी प्रतिभागी गणतंत्र दिवस से पूर्व अपनी-अपनी गतिविधियों को अंतिम रूप देना सुनिश्चित करें ताकि समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन गरिमामयी ढंग से किया जा सके।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम देशभक्ति से ओतप्रोत होने के साथ-साथ प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद होंगे। समारोह में शहीद वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सैनिकों और पूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया जाएगा और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के इस पावन समारोह को मनाने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ टीम के तौर पर कार्य करें।
बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सामाजिक समरसता का संदेश देती तथा सरकार की जनहितकारी नीतियों के प्रति जागरूक करती झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपने विभाग की उत्कृष्ट झांकी का प्रदर्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की जाएंगी।