पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि समेत भारी संख्या में पहुंचे लोग

जगदीश्वरम विहार कॉलोनी गली नंबर दो में पहुंचे पार्षद प्रतिनिधि हुए गदगद

कालोनीवासियों से इसी वित्तीय वर्ष में सड़क-नाली बनवाने का किया वादा

लखनऊ। जगदीश्वरम विहार कॉलोनी गली नंबर दो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुनने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे शहीद भगत सिंह वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि अरविंद कुमार यादव ने भारी संख्या में एकत्र हुए लोगों के साथ पीएम मोदी के मन की बात को सुना और इसके बाद कॉलोनी का भौगोलिक निरीक्षण किया।

जगदीश्वरम विहार कॉलोनी गली नंबर दो में रविवार के दिन पीएम मोदी के मन की बात को सुनने के लिए कार्यक्रम प्रस्तावित था। तय कार्यक्रम के अनुरूप विकास के लिए सदैव अग्रणी रहने वाले धनंजय सिंह के नेतृत्व में तमाम लोग उनके आवास पर सुबह से पहुंचना शुरू हो गये। पीएम मोदी अपने मन की बात का संबोधन शुरू करते उससे ठीक पहले शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम के पार्षद प्रतिनिधि अरविंद कुमार यादव भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे गये।

इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद भारी संख्या में लोगों ने पीएम मोदी के मन की बात को गंभीरतापूर्वक सुना और पार्षद प्रतिनिधि के आग्रह पर अमल में लाने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात धनंजय सिंह के नेतृत्व में कालोनीवासियों ने पार्षद प्रतिनिधि श्री यादव और उनके संग मंचासीन समर्थकों का बुकें भेंट कर एवं माल्यार्पण कर तहेदिल स्वागत किया।

इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि श्री यादव को कालोनी निवासी मोहित श्रीवास्तव, रोहित श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, एम.प्रसाद सोनी, अमित सिंह, धर्मेंद्र शर्मा आदि ने कॉलोनी की समस्याओं से अवगत करवाया। फलस्वरूप पार्षद प्रतिनिधि श्री यादव ने जगदीश्वरम विहार कालोनी गली नंबर-दो का भौतिक निरीक्षण किया। वह कॉलोनीवासियों के साथ श्री दुर्गाधाम मंदिर भी गये।

वहां की साफ-सफाई व्यवस्था जाना तो मौजूद लोगों ने अवगत करवाया की सफाई कर्मी नहीं आते हैं। फलस्वरूप पार्षद प्रतिनिधि ने तुरंत सफाई कर्मियों को मंदिर प्रांगण में सफाई करने का निर्देश दिया।

इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि श्री यादव ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी इसी वित्तीय वर्ष में 31 मार्च से पहले जगदीश्वरम विहार कॉलोनी की गली नंबर दो की नाली और सड़क बनकर पूरी हो जाए। उनके इस आश्वासन पर कॉलोनीवासियों ने हर्ष व्यक्त किया।

इस मौके पर विकास कुमार सिंह, आनंद कुमार, संजय कुमार, अनुराग सक्सेना, करमवीर राना, विकास जायसवाल, विनय कुमार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।