नई दिल्ली। विश्वनाथन आनंद के बाद भारत को चेस में दूसरा वर्ल्ड चैंपियन मिल गया। डी गुकेश 138 साल के चेस के इतिहास में सबसे कम उम्र में विश्व चैंपियन बनने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
चीन के दिग्गज डिंग लिरेन के खिलाफ 14वीं बाजी जीतकर इतिहास बनाने वाले गुकेश को प्राइज मनी के तौर पर करोड़ों रुपये मिले।18 साल की उम्र में गुकेश की नेटवर्थ 20 करोड़ के पार चली गई है। इस साल खिताबी हैट्रिक बनाने वाले गुकेश की कुल संपत्ति वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले 8.26 करोड़ थी लेकिन विश्व चैंपियन बनने के बाद उनकी नेटवर्थ में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने 17 दिन के भीतर 11 करोड़ से ज्यादा कमाए। वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का आयोजन 17 दिनों तक सिंगापुर में हुआ।