केबीसी के सीजन 15 में पंजाब के जसकरण सिंह खेली शानदार पारी, जीते एक करोड़

मुंबई.15th season of Kaun Banega Crorepati इन दिनों टेलीविजन पर प्रसारित किया जा रहा है. इस सीजन में पहले करोड़पति पंजाब के जसकरण सिंह ने शानदार पारी खेलते हुए 1 करोड़ रुपये जीत लिए. हालांकि, वे 7 Crore के लिए पूछे गए एक प्रश्न का जवाब देने से चूक गए. सात करोड़ के लिए बिग बी ने जसकरण से जो सवाल पूछा था वह यह था कि कि पद्म पुराण के अनुसार किस राजा को एक हिरण के श्राप के कारण सौ वर्ष तक टाइगर बनकर रहना पड़ा था? इसके लिए उन्हें चार विकल्प दिए गए थे. हालांकि, वह इसका जवाब नहीं दे पाएं और अंत में वह एक करोड़ की धनराशि जीतकर वापस चले गए.

केबीसी सीजन के पहले करोड़पति जसकरण सिंह ने एक मीडिया संस्थान के साथ बातचीत में बताया है कि वे सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं.उनका पूरा फोकस उस तरफ है. वे चाहते हैं कि देश की सबसे मुश्किल परीक्षा पास करके वे IAS बनें. उन्होंने यह भी कहा कि वे पिछले चार साल से शो की तैयारी कर रहे है. उन्होंने बहुत से लोगों को इस मंच पर जीतते हुए और अपने सपने पूरे करते देखा है. वह भी ऐसा करना चाहते थे और पूरे आत्मविश्वास के साथ आया थे. उनका मानना ​​है कि अगर आप सपना देख रहे हैं तो आपको बड़े सपने देखने चाहिए और खुद पर भरोसा रखना चाहिए. हालांकि, वह इतनी दूर आकर और यह राशि जीतकर खुश हैं. इससे निश्चित तौर पर मेरी पढ़ाई में मदद मिलेगी . इसके साथ ही परिवार को बेहतर लाइफस्टाइल देने में मदद मिलेगी. वहीं, जसकरण सिंह के फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो उनके पिता केटरिंग का काम करते हैं.वहीं, उनके दादा जी छोले भटूरे बेचते हैं.यहां बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति शो का यह 15वां सीजन प्रसारित किया जा रहा है। इसके पहले 14 संस्करण आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया और इसे भी पसंद कर रहे हैं.